रांचीःकोरोना गाइडलाइन की लगातार हो रही अनदेखी के कारण कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है और अब वह होशियार हो जाएं. दरअसल आज से झारखंड में मास्क चेकिंग अभियान शुरू होने जा रहा है. सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के नजर आने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के सचिव के के सोन ने चेकिंग अभियान चलाने के लिए सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. यह अभियान नियमित रूप से चलेगा.
हो जाएं होशियार.. आज से झारखंड में होगी मास्क की चेकिंग
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. इसी के मद्देनजर झारखंड में आज से मास्क चेकिंग अभियान शुरू होने जा रहा है. सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के नजर आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-मास्क को लेकर गंभीर दिखे हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, कहा- मास्क पहनना बेहद जरूरी
देश के कई राज्यों में खासकर महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसके मद्देनजर 17 मार्च को राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कई सुझाव साझा किए थे. कोरोना संक्रमण के मामले में झारखंड की स्थिति बेहतर है. स्वास्थ्य महकमा बखूबी समझ रहा है कि ऐसे समय में अगर लोगों की तरफ से कोताही हुई तो संक्रमण फैल सकता है. वहीं इस माह होली समेत कई त्योहार भी आने वाले हैं, इसे ध्यान में रखते हुए बीमारी से बचाव के तौर-तरीकों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. इसी को लेकर झारखंड में आज से मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा. बिना मास्क के नजर आने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.