रांचीःशहर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बिना हेलमेट और बिना मास्क के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियम संगत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है.
दरअसल, कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम और दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर लगाम लगाने को लेकर उपायुक्त छवि रंजन द्वारा कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया था, जिसके तहत बुधवार को पहले दिन रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से चार थानों के अलग-अलग स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क पहने मिले 301 लोगों का चालान काटा.इनसे कुल 150500 रुपये जुर्माना वसूला गया. पेनडेमिक एक्ट एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और धारा 179 के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यह कार्रवाई की गई.