झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में मास्क न लगाने पर 301 लोगों का चालान कटा, डेढ़ लाख रुपये वसूला जुर्माना - रांची में मास्क न लगाने पर 301 लोगों का चालान कटा

रांची में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. चार थानों में की गई जांच में 301 लोगों का चालान काटा गया.

Mask checking campaign in Ranchi
रांची में मास्क न लगाने पर 301 लोगों का चालान कटा

By

Published : Nov 25, 2020, 10:15 PM IST

रांचीःशहर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बिना हेलमेट और बिना मास्क के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियम संगत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है.

दरअसल, कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम और दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर लगाम लगाने को लेकर उपायुक्त छवि रंजन द्वारा कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया था, जिसके तहत बुधवार को पहले दिन रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से चार थानों के अलग-अलग स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क पहने मिले 301 लोगों का चालान काटा.इनसे कुल 150500 रुपये जुर्माना वसूला गया. पेनडेमिक एक्ट एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और धारा 179 के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यह कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले की साजिश नाकाम, दूसरे राज्यों के 43 शिक्षण संस्थान ब्लैक लिस्टेड

यहां इतने लोगों के चालान कटे

1. यातायात थाना गोन्दा क्षेत्र में- 29
2. यातायात थाना जगन्नाथपुर क्षेत्र में- 40
3. यातायात थाना चुटिया क्षेत्र में- 64
4. यातायात थाना लालपुर क्षेत्र में- 168


जानकारी के मुताबिक कोरोना की आशंका को देखते हुए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की कोविड जांच भी कराई जाएगी. इसके लिए सैनिक मार्केट रांची और जिला स्कूल शहीद चौक रांची में सटेटिक सेंटर बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details