झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लद्दाख में शहीद जवान का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, राज्यपाल और मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

लद्दाख में शहीद जवान का पार्थिव शरीर रांची लाया (martyred jawan body brought to Ranchi) गया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मंत्री ने श्रद्धांजलि दी. लद्दाख में सड़क दुर्घटना में सात जवान शहीद हो गए थे. जिसमें हजारीबाग के संदीप कुमार पाल भी शामिल थे.

martyred-jawan-body-brought-to-ranchi-governor-and-minister-paid-tribute
राज्यपाल और मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : May 29, 2022, 12:14 PM IST

रांची: लद्दाख के तुकतुक में शुक्रवार को सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त (army vehicle crashed in Ladakh) हो गया था. जिसमें सेना के सात जवानों की जान चली गयी. इस दुर्घटना में हजारीबाग के रहने वाले सेना के जवान संदीप कुमार पाल भी शहीद हो गए थे. रविवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर रांची लाया गया. जहां राज्यपाल और मंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़ें- लद्दाख में सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 जवानों की मौत, पीएम ने जताया शोक


लद्दाख में शहीद हुए जवान संदीप का पार्थिव शरीर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया. यहां पर राज्यपाल रमेश बैस, मंत्री चंपई सोरेन के साथ सेना के आला अधिकारियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि सेना के जवान की मृत्यु पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों को दुख सहने की क्षमता भगवान प्रदान करें, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं.

देखें पूरी खबर

वहीं शहीद जवान संदीप पाल को अंतिम विदाई देने एयरपोर्ट पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सेना देश की रक्षा करने के लिए होती है, वह सभी जगह देश की रक्षा करने के लिए लगे रहते हैं, उनके त्याग की जितनी भी चर्चा करें कम है. इस मौके पर मंत्री ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि संदीप पाल के परिवार को भगवान इस दुख की घड़ी में ताकत दे ताकि वह इस दुख को भूल सके. रांची एयरपोर्ट से शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा. जहां परिजन विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करेंगे.

श्रद्धांजलि देते राज्यपाल

नदी में गिरी थी जवानों से भरी बसः 27 मई को लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस श्योक नदी में गिर गयी थी. इस हादसे 7 जवानों की मौत हो गयी और कई जख्मी हुए. हादसे के तुरंत बाद जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया था. उन्हें अस्पताल में एडमिट भी करवाया गया. ये सड़क हादसा लेह जिला के नुब्रा क्षेत्र में थोइसे से करीब 25 किमी दूर स्थित तुकतुक सेक्टर में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे हुआ. जवानों का यह दल अपने ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित फॉर्वर्ड लोकेशन की ओर जा रहा था. सड़क से नदी की गहराई करीब 60 फीट है.

रांची एयरपोर्ट लाया गया शहीद जवान का पार्थिव शरीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details