रांची:भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रविवार को हुई सीजफायर में गुमला का एक जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया. गुमला जिले के टेंगरा ममरला गांव के रहने वाले संतोष गोप रविवार सुबह पाकिस्तानी सेना के सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने में शहीद हो गए थे. सोमवार को शहीद संतोष गोप के पार्थिव शरीर को सेना के विमान से रांची लाया गया, जहां राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.
झारखंड के बेटे पर गर्व है
एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने पहुंची राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि झारखंड के लाल ने एक बार फिर से देश के लिए खुद को कुर्बान किया है. झारखंड की ओर से अपने राज्य के बेटे पर हमें गर्व है. वहीं, शहीद संतोष गोप के भाई गोसाईं गोप ने बताया कि भाई के खोने का गम जरूर है लेकिन देश के लिए शहीद होने वाले भाई पर गर्व है.