झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद निर्मल महतो के 32वें शहादत दिवस पर हेमंत ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- हमें खैरात नहीं अधिकार चाहिए

शहीद निर्मल महतो के 32वें शहादत दिवस पर जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से झारखंड के शहीदों को सम्मानित करने की मांग की है.

शहादत दिवस में अध्यक्ष हेमंत सोरेन

By

Published : Aug 8, 2019, 3:06 PM IST

रांचीः जेएमएम नेता शहीद निर्मल महतो के 32वें शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में शहीदों को सम्मान मिलना चाहिए. सरकार खैरात में अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने में लगी हुई है.

देखें पूरी खबर


शहीदों को मिलना चाहिए सम्मान
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्मल महतो का झारखंड अलग राज्य की स्थापना में अहम योगदान रहा है और उनके बलिदान की वजह से ही झारखंड अलग राज्य बन सका है. उन्होंने कहा है कि झारखंड आजादी के पहले से ही आंदोलनकारियों का राज्य रहा है और यहां के शहीदों को सम्मान मिलना चाहिए. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.


हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य के आदिवासी मूल वासियों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. यहां के नौजवान रोजगार नहीं मिलने पर आत्महत्या करने को मजबूर हैं और इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं यह राज्य का दुर्भाग्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details