रांचीःरेलवे सुरक्षा बल के महिला बटालियन को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. इसी ट्रेनिंग सेशन के तहत इन आरपीएफ महिला जवानों को कराटे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग सेशन मंगलवार से शुरू की गई. स्टेशन में आरपीएफ महिला बटालियन के जवान बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है.
मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग की शुरुआत
आरपीएफ डीजी के निर्देश पर रांची रेल मंडल के आरपीएफ महिला जवानों को मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. इन महिला जवानों को पूरी तरह सफल और मजबूत करने के उद्देश्य से आरपीएफ के केंद्रीय स्तर पर इस तरह का कार्यक्रम देश के विभिन्न रेल मंडल पर महिला बटालियन के लिए चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर और आरपीएफ डीजी के आदेशानुसार आरपीएफ की महिला जवानों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग की शुरुआत की गई.
पढ़ेंः-सूरज हत्याकांड पर बोले मंत्री रामेश्वर, 'केंद्रीय गृह सचिव से मांग किया हूं कि नौसेना के जवान सूरज दुबे की हत्या की उच्चस्तरीय एजेंसी से जांच कराई जाए'
महिला सुरक्षा और जरूरत पड़ने पर यात्रियों की सुरक्षा अकेले के दम पर कर सके इसी उद्देश्य के साथ यह प्रशिक्षण रांची रेल डिवीजन में शुरू किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में आरपीएफ के महिला जवान बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. वहीं ट्रेनिंग सेशन के जरिए प्रारंभिक चीजों का ज्ञान दिया गया. साथ ही प्रहार और आत्मरक्षा का सेशन भी संचालित किया गया.