रांची:सरना आदिवासी धर्म कोड को लेकर झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि अफसर दुर्गा की तरफ मार्शल दौड़ पड़े. दरअसल सरना आदिवासी धर्म कोड की जरूरत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना पक्ष रख रहे थे. इसी दौरान बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के तरफ मुखातिब होकर अविलंब एक सूचना प्रेषित करने का आग्रह किया. फौरन विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने मुख्यमंत्री को रोकते हुए सीपी सिंह को अपनी बात प्रेषित करने को कहा. तब सीपी सिंह ने कहा कि 'मैं जो बात कहने जा रहा हूं अगर उसमें आपको कोई गलती लगे तो आप मुझे सदन से बाहर कर सकते हैं.'
सदन में ऐसा क्या हुआ कि सीपी सिंह के सवाल पर अफसर दीर्घा की तरफ दौड़ पड़े मार्शल - झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र
झारखंड विधानसभा में सरना धर्म कोड को लेकर चर्चा के दौरान जब सीएम हेमंत सोरेन अपनी बात रख रहे थे, इसी दौरान सीपी सिंह ने अपनी बात रखने का आग्रह किया. जब सीपी सिंह बोल ही रहे थे कि अचानक कुछ ऐसा हुआ कि अफसर गैलरी की तरफ मार्शल दौड़ पड़े.
इसे भी पढे़ं:-FREE डाटा से बढ़ रहा अपराध, अश्लील और गंदे फोटो देख युवा हो रहे गुमराह, सीएम बोले तो खूब हुई टीका टिप्पणी
सीपी सिंह ने विधानसभा के सचिव के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि विशेष सत्र के दौरान विधानसभा भवन के भीतर माननीय विधायकगण, पत्रकार और अफसरों के प्रवेश की छूट दी गई है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि अफसर दीर्घा में अनजान लोग बैठे दिख रहे हैं, कई लोग मोबाइल से तस्वीरें भी बना रहे हैं. विधायक सीपी सिंह के इतना कहते ही कई मार्शल अफसर दीर्घा की तरफ दौड़ पड़े, जो लोग अफसर दिर्घा में बैठकर मोबाइल से सदन की तस्वीरें ले रहे थे उन्हें ऐसा करने से रोका. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जिस स्तर पर भी किसी तरह की चूक हुई है उस पर कार्रवाई होगी.