बेड़ो, रांचीः राजधानी रांची के इटकी थाना क्षेत्र के केसा टिकराटोली बस्ती में सोमवार को एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली है. मृतका रेशमा परवीन (19) का मायका लातेहार में था. वहीं मायका पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनकी बेटी से ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है.
Crime News Ranchi: रांची के इटकी थाना क्षेत्र में विवाहिता ने ससुराल में की खुदकुशी, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
रांची के बेड़ो इलाके में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. वहीं मायका पक्ष के लोगों ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मृतका के पति को किया गिरफ्तारः इस संबंध में लातेहार थाना क्षेत्र के चंदवा कामता निवासी नईम खान ने इटकी थाना में मृतका के पति वारिस मीर, ससुर फिरोज मीर, सास सायरा बीबी और देवर हरीश मीर के विरुद्ध प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पति वारिस मीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं थाना प्रभारी रजनी रंजन के अनुसार रेशमा की शादी एक माह पूर्व 15 मार्च 2023 को वारिस मीर के साथ हुई थी. पिता नईम खान का कहना है कि शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था, लेकिन शादी के तुरंत बाद वारिस ने ससुराल पहुंच कर व्यापार के नाम पर तीन लाख रुपए की मांग की. इस मांग को पूरा करने में फिलहाल मैंने असमर्थता जतायी और ईद के बाद मांग पूरा करने की बात कही थी.
व्यापार के लिए पैसे नहीं देने के बाद शुरू हुई थी प्रताड़नाः नईम खान का आरोप है कि पैसे नहीं देने के बाद रेशमा के प्रति उसके ससुराल वालों का व्यवहार अचानक बदल गया. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. अचानक रविवार को रेशमा के ससुराल से फोन आया कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद परिजन आनन-फानन में रांची में बेटी के ससुराल पहुंचे और रेशमा को मृत पाया.