झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में क्रिसमस आइटम्स से सजा बाजार, जानिए क्या है खास - Ranchi news

रांची में क्रिसमस त्योहार (Christmas festival in Ranchi) को लेकर बाजार सज गया है. बाजार में बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही चर्चों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

Christmas festival in Ranchi
Christmas festival in Ranchi

By

Published : Dec 16, 2022, 11:16 AM IST

देखें वीडियो

रांची:दुनिया भर में ईसाई समुदाय के मनाये जाने वाले क्रिसमस त्योहार (Christmas festival in Ranchi) को लेकर रांची में भी काफी उत्साह दिख रहा है. इस त्योहार को लेकर बाजार भी सज गए हैं, जहां एक से बढ़कर एक क्रिसमस आइटम्स दिख रहे हैं. क्रिसमस बाजार में बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःMerry Christmas 2021: ईसाई समुदाय ने मनाया प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव, शांति का संदेश दे बोले- मैरी क्रिसमस

रांची के मेन रोड मार्केट, कडरू बाजार, कांके, धुर्वा आदि इलाकों के विभिन्न बाजारों में क्रिसमस के सामान सज गए हैं. इन बाजारों में लोग भी सामान खरीदने पहुंचने लगे हैं. बाजार में विभिन्न डिजाइन के संता क्लाउज, चरनी सेट, स्टार, बच्चों के ड्रेस, इलेक्ट्रिकल डेकोरेशन आइटम, एक्समस ट्री जैसे सामान हैं.

कडरू में दुकानदार मुन्ना ने कहा कि इस बार उम्मीद के साथ बाजार लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दो साल कोरोना के कारण व्यवसाय खराब हो गया था. लेकिन इस साल कोरोना का असर नहीं है. इससे अधिक बिक्री होने की संभावना है. इसको लेकर बाजार में अधिक से अधिक क्रिसमस सामान सजाए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल थोड़ी बहुत बिक्री जरूर बढ़ी है. लेकिन आम लोग खुलकर खरीदारी नहीं कर रहे हैं.

खरीदारी करने पहुंचे आमलोगों ने बताया कि महंगाई पिछले कुछ महीनों से चरम पर है. क्रिसमस का सामान खरीदने के लिए पॉकेट में पैसे की कमी है. इसके बावजूद कुछ ना कुछ खरीदारी कर रहे हैं, ताकि बेहतर तरीके से क्रिसमस का त्योहार मना सके. बता दें कि रांची और आसपास के इलाकों में ईसाई समुदाय के लोगों की संख्या लाखों में है. 25 दिसंबर को लेकर सभी गिरजा घरों में विशेष आयोजन किए जाते हैं. जेईएल चर्च, कैथोलिक चर्च जैसे ऐतिहासिक गिरजा घरों में तैयारियां शुरू कर दी गई है.


क्रिसमस बाजार में सामान का दाम
चरनी सेट: एक हजार से छह हजार तक
संता क्लॉज: 100 रुपये से दो हजार रुपये तक
स्टार: 100 रुपये से पांच हजार रुपए तक
एक्समस ट्री: दो सौ रुपये से पांच हजार रुपए तक
इलेक्ट्रिक डेकोरेशन आइटम: दो सौ से ढाई हजार रुपये तक
बच्चों का ड्रेस: 200 से हजार रुपये तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details