रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया खलखो बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद खेल विभाग ने संज्ञान लिया और मारिया गोरती खलखो को एक लाख रुपये की सरकारी मदद दी. मारिया ने ईटीवी भारत की टीम को धन्यवाद दिया है.
पूर्व अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया को खेल विभाग ने एक लाख रुपये की सरकारी मदद खिलाड़ी कल्याण कोष से मुहैया करा दी है. मारिया बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने 22 जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद खेल विभाग में संज्ञान लेते हुए उन्हें मदद करने की घोषणा की थी. खेल विभाग ने उनके अकाउंट में एक लाख रुपये भेज दिए हैं. रांची से लगभग 20 किलोमीटर दूर नामकुम प्रखंड के सीधा टोली ग्रामीण क्षेत्र में अपनी बहन के घर पर रहकर मारिया जिंदगी की अंतिम पड़ाव गुजार रही हैं. मारिया की सेहत अच्छी नहीं है. उनका एक फेफड़ा पूरी तरह खराब हो चुका है. एक-एक रुपये के लिए मोहताज मारिया ने ईटीवी भारत के जरिए सरकार से मदद की गुहार लगाई थी और अब उनकी गुहार सरकार तक पहुंची और सरकार ने मदद भी की.