झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हथियार लूटने के लिए माओवादी रच रहे षड्यंत्र, पुलिस बल पर हमले की साजिश

झारखंड में भाकपा माओवादियों ने सुरक्षबलों का हथियार लूटने की साजिश रची है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गया है. कई जगहों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड पुलिस को जो सूचना मिली है उसके मुताबिक एक करोड़ के इनामी अनल, असीम मंडल, अमित मुंडा, महाराज प्रमाणिक का दस्ता सरायकेला, खूंटी और चाईबासा के ट्राई जंक्शन जामरो में कैंप कर रहा है.

maoists-plotting-to-rob-arms-in-jharkhand
नक्सली हमले की आशंका

By

Published : Aug 26, 2020, 10:00 PM IST

रांची: भाकपा माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर हथियार लूटने की साजिश रची है. भाकपा माओवादियों के ओर से पुलिसवालों पर हमले की साजिश रचने की सूचना मिलने के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जोरदार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा जा सके.


क्या है मामला
हाल में गिरफ्तार हुए माओवादियों के स्वीकारोक्ति बयान और पुलिसिया खुफियातंत्र से यह जानकारी मिली थी कि भाकपा माओवादियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर पतिराम मांझी उर्फ अनल और असीम मंडल ने चाईबासा, सरायकेला और खूंटी के ट्राइजंक्शन के अलावा रांची के तमाड़, रायसुंदरी पहाड़ी, जरागोड़ा पहाड़, चाईबासा के झरझरा में पुलिस बलों पर हमले के लिए आईईडी और सीरीज बम प्लांट किए थे. पुलिस के अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी इस बात के सबूत हैं.



500 से अधिक की संख्या में माओवादी कर रहे कैंप
झारखंड पुलिस को जो सूचना मिली है उसके मुताबिक एक करोड़ के इनामी अनल, असीम मंडल, अमित मुंडा, महाराज प्रमाणिक का दस्ता सरायकेला, खूंटी और चाईबासा के ट्राई जंक्शन जामरो में कैंप काम कर रहा है. जामरो में ही उग्रवादियों ने पुलिस बलों पर हमले की साजिश रची थी. सूचनाओं के मुताबिक पुलिस बलों पर हमले के उद्देश्य से ही असीम मंडल का दस्ता दलमा के इलाके से इस ट्राइ जंक्शन पर आया है. तीनों जिलों के ट्राइ जंक्शन, पोड़ाहाट और सरजामबुरु में 500 से अधिक की संख्या में भाकपा माओवादियों का हथियारबंद दस्ता कैंप कर रहा है.



सुरक्षाबलों की तर्ज पर माओवादियों ने भी बनाया स्माल एक्शन टीम
झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में झारखंड जगुआर और पुलिस एंटी नक्सल अभियान के दौरान अलग-अलग स्मॉल एक्शन टीम बनाकर काम करती है. हाल के दिनों में भाकपा माओवादियों ने भी पुलिस बलों पर हमले करने के लिए स्मॉल एक्शन टीम बनाई है. नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम बनाने का उद्देश्य है कि वह जहां कहीं भी सुरक्षाबलों की लूज मूवमेंट पाएं वहां हमला कर बलों को नुकसान पहुंचाया जाए और हथियार भी लूटी जा सके. भाकपा माओवादियों ने इसके लिए मोटरसाइकिल दस्ता भी गठित किया है. बीते साल लातेहार और सरायकेला में भाकपा माओवादियों के मोटरसाइकिल दस्ते ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था, जिसमें नौ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. चाईबासा में भी नक्सल वारदातों में मोटरसाइकिल दस्ते का इस्तेमाल हुआ है.

इसे भी पढे़ं:-निजी अस्पताल में कोरोना इलाज के लिए तय हुआ दर, तीन कैटेगरी में बांटे गए जिले

लगातार अभियान चला रही पुलिस
पुलिस बलों पर हमले की साजिश की जानकारी मिलने के बाद झारखंड जगुआर और जिलों की पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अभियान के दौरान पुलिस ने भाकपा माओवादियों के उन ठिकानों पर भी दबिश की है जहां हथियार और गोला बारूद डंप किए जाते थे. आईईडी बरामदगी के लिए जगुआर के बम डिस्पोजल स्क्वायड को भी अभियान में लगाया गया है, ताकि बरामदगी के साथ ही विस्फोटकों को डिस्पोजल किया जा सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details