रांची:झारखंड में भाकपा माओवादी अपने ही बनाए जाल में फंस रहे हैं. पुलिस को नुकसान पहुंचने के लिए माओवादियों ने बड़े पैमाने पर नक्सल प्रभावित इलाकों में लैंडमाइंस लगाए गए थे, लेकिन लैंडमाइंस लगाने वाले टेक विश्वनाथ के झारखंड छोड़ने के बाद अब वही लैंडमाइंस माओवादियों के लिए ही खतरा बन गया है.
माओवादियों के प्रभाव वाले इलाकों में टेक विश्वनाथ ने बनाया था आईईडी से सुरक्षा घेरा
भाकपा माओवादी संगठन के तकनीकी विशेषज्ञ रहे टेक विश्वानाथ ने भाकपा माओवादियों के प्रभाव वाले बूढ़ापहाड़, सारंडा और सरायकेला ट्राइजंक्शन की घेराबंदी आईईडी के जरिए की थी. अब विश्वनाथ झारखंड छोड़ तेलंगाना लौट चुका है. ऐसे में माओवादी कई जगहों पर आईईडी लगने की जानकारी से भी अनभिज्ञ हैं. जानकारी के मुताबिक, आईईडी की चपेट में आने से हाल में अलग-अलग इलाकों में माओवादी खुद घायल भी हुए हैं.