रांची: भाकपा माओवादियों ने अपने चार साथियों के मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में बंद का ऐलान किया है. 16 मार्च को गया के डुमरिया में सीआरपीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में जोनल कमांडर टुनटुन सिंह, सबजोनल कमांडर शिवपूजन, सीता भूईयां और उदय पासवान मारे गए थे. शिवपूजन और सीता झारखंड में भी इनामी थे. भाकपा माओवादियों ने चार कमांडरों की मौत के बदले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान करते हुए 24 और 25 मार्च को दक्षिणी बिहार और पश्चिमी झारखंड में बंद बुलाया है.
इसे भी पढे़ं:छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को बम से उड़ाया, 3 जवान शहीद