रांचीः पूर्व मध्य रेलवे के तहत सोनपुर मंडल में बछवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसकी वजह से रांची रेल मंडल की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों की रूट में तब्दीली की गई है. इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द, पूर्व-मध्य रेलवे में हो रहा इंटरलॉकिंग का काम - रेलवे इंटरलॉकिंग का काम
पूर्व मध्य रेलवे में इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. जिसकी वजह से रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- राइट टू फूड कैंपेन और फिया फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने CM से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
रद्द ट्रेनें
1. गोरखपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 28/02/2021 को रद्द रहेगी
2. हटिया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 01/03/2021 को रद्द रहेगी
रूट परिवर्तन
1. दिनांक 25/02/2021 को हैदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रक्सौल के स्थान पर बरौनी तक ही जाएगी.
2. दिनांक 28/02/2021 को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन रक्सौल के स्थान पर बरौनी से खुलेगी.
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रांची रेल मंडल की ओर से संबंधित यात्रियों को रद्द ट्रेनों की जानकारी एसएमएस और सूचना के माध्यम से भी दी गई है. ताकि जानकारी के अभाव में वह बेवजह परेशान ना हो.