रांची: कोरोना काल में ट्रेन के पहिए रूक गए थे लेकिन अब जैसे- जैसे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. ऐसे में एक बार फिर से कई ट्रेनों को पटरियों पर दौड़ाया जा रहा है. यात्रियों (Passengers) की सुविधा को देखते हुए रांची रेलमंडल (Ranchi Rail Mandal) से होकर चलने वाली तीन ट्रेनों का अवधि विस्तार किया गया है. रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Mandal) की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ ही इन दिनों लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़े-रांची रेल मंडल और जिला प्रशासन के दावों का सच, जानें- कोरोना टेस्ट को लेकर क्या बोले यात्री
हटिया- आनंद विहार का अवधि विस्तार
यात्री सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. वहीं कुछ ट्रेनों में अवधि विस्तार भी दिया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्रेन संख्या 02583 हटिया-आनंद विहार (Hatia-Anand Vihar) त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पशेल ट्रेन (Superfast Special Train) बरकाकाना (Barkakana) होकर 1 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगी.