रांची: नियोजन नीति को लेकर छात्रों का गुस्सा आज सड़कों पर दिखा. राज्य सरकार के 60/40 नियोजन नीति फार्मूला के विरोध में राजधानी में छात्र मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने आए थे. मोरहाबादी मैदान के समीप राज्यभर से आए युवाओं की टोली सीएम आवास की ओर मार्च करने दिन के करीब 12.40 बजे निकले. मोरहाबादी स्थित गुरुजी शिबू सोरेन आवास के समीप लगे पुलिस बैरिकेडिंग की वजह से छात्रों और पुलिस के बीच नोंकझोंक होती रही. अंत में छात्र नेता मनोज यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने दूसरे रास्ते से सीएम आवास पहुंचने की योजना बनाई.
Student Protest in Ranchi: सीएम आवास घेरने का छात्रों का प्रयास असफल, पुलिस ने बड़ी संख्या में आंदोलनकारी छात्रों को हिरासत में लिया - झारखंड न्यूज
नियोजन नीति को लेकर छात्रों का 72 घंटे का महाआंदोलन के पहले दिन पुलिस की सख्ती के कारण मुख्यमंत्री आवास का घेराव नहीं हो पाया. मगर मोरहाबादी से जैसे-तैसे कांके रोड पहुंचने में सफल रहे छात्रों ने सरकार को यह जताने में जरूर सफलता पाई कि 60/40 नाय चालतो. इस दौरान मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
रांची विश्वविद्यालय के पीछे हातमा बस्ती होते हुए छात्र जैसे ही कांके रोड स्थित प्रेमसंस के समीप पहुंचे तो एक बार फिर पुलिस से नोंकझोंक और धक्का मुक्की हुई. उस समय 60/40 नाय चलतो आंदोलन की अगुवाई करने वाले जयराम महतो भी मौजूद थे. पुलिस की सख्ती के आगे छात्र सीएम आवास घेराव करने में असफल जरूर हुए मगर अपनी उपस्थिति और आंदोलन के जरिए बताने में सफल हुए कि वर्तमान नियोजन नीति से झारखंड के स्थानीय मूलवासियों को फायदा नहीं होने वाला है. इस वजह से जिस युवा ने कल तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गद्दी तक पहुंचाने में साथ दिया आज वही उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. आखिरकार जयराम महतो, मनोज यादव जैसे बड़ी संख्या में युवाओं को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.
लाठीचार्ज में घायल हुआ छात्र: आक्रोशित छात्रों को शांत करने के लिए प्रशासन ने हल्का बल का प्रयोग किया. प्रदर्शनकारियों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि प्रशासन की तरफ से लाठीचार्ज किया गया है और कई छात्र घायल भी हुए हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने लोग घायल हुए हैं. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अभी तक एक छात्र का सिर फट गया है.
छात्रों के आंदोलन में फंसा स्कूली बस:छात्रों के 72 घंटे का महाआंदोलन के पहले दिन सीएम आवास घेराव के कारण मोरहाबादी से लेकर कांके रोड में ट्रैफिक व्यवस्था अस्तव्यस्त रही. जगह-जगह बैरिकेडिंग की वजह से जाम लगा रहा. छात्र आंदोलन पर उतारु थे. वहीं, स्कूली बस में बैठे बच्चे चिलचिलाती गर्मी की वजह से परेशान थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है. हर जगह पुलिस ही पुलिस क्यों है. काफी मशक्कत के बाद आंदोलनरत छात्रों को काबू करने में पुलिस सफल हुई जिसके बाद जाम से लोगों को राहत मिली. बहरहाल पहले दिन के आंदोलन के बाद 19 अप्रैल को होनेवाले झारखंड बंद को लेकर छात्रों के द्वारा कल यानी 18 अप्रैल को राज्यभर के जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा.