झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU स्थापना दिवस: रेडियो खांची पर कई कार्यक्रम हुए ऑन एयर, वीसी ने विद्यार्थियों को दी बधाई - आरयू के स्थापना दिवस पर वीसी ने विद्यार्थियों को बधाई दी

रांची विश्वविद्यालय की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर कोरोना महामारी को देखते हुए कोई विशेष समारोह का आयोजन नहीं हुआ है. लेकिन रेडियो खांची के जरिए कई विशेष कार्यक्रम प्रसारित जरूर किए गए. दिनभर रेडियो खांची में रांची विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और चुनौतियों को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हुए.

Many programs were held on air in Radio Khanchi
रेडियो खांची में कई कार्यक्रम हुए ऑन एयर

By

Published : Jul 12, 2020, 5:05 PM IST

रांची: आज रांची विश्वविद्यालय की 60वीं वर्षगांठ है. इन 60 वर्षों में इस विश्वविद्यालय ने कई उतार-चढ़ाव और चुनौतियों के बावजूद विद्यार्थियों के हित में कई काम किए हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे की दूरदर्शिता की वजह से इस विश्वविद्यालय ने नई ऊंचाइयों को छुआ है .कोरोना महामारी के कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर किसी भी तरीके का समारोह का आयोजन नहीं किया गया. लेकिन रेडियो खांची में विद्यार्थियों द्वारा तैयार और शिक्षकों का संदेश के साथ साथ कुलपति रमेश कुमार पांडे और प्रति कुलपति कामिनी कुमार का इंटरव्यू प्रसारित किया गया.

टाइम शेड्यूल के तहत ऑन एयर हुए कई कार्यक्रम
सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रांची विश्वविद्यालय के रेडियो खांची में एक-एक कर टाइम शेड्यूल के तहत प्रोग्राम ऑन एयर किया गया. कोरोना वायरस पर भी श्रोताओं के लिए रांची विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का प्रसारण रेडियो खांची में हुआ. रेडियो खांची के निदेशक आनंद ठाकुर ने जानकारी दी कि पहले से ही तय था कि कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी तरीके का कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. इसके मद्देनजर रेडियो खांची की पूरी टीम 12 जुलाई को खास बनाने के उद्देश्य से एक सप्ताह पहले से ही प्रोग्राम तैयार करने में जुटी थी और आज उन तमाम खास प्रोग्राम को ऑन एयर कर दिया गया.

ये भी पढे़ं: झारखंड में रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,663

रांची विश्विद्यालय का इतिहास

रांची विश्विद्यालय झारखंड और भारत का एक प्रमुख शिक्षण संस्थान है. इस विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर रांची में है. रांची विश्वविद्यालय की स्थापना 12 जुलाई 1960 को की गई थी. 12 जुलाई 1960 को स्थापित इस विश्वविद्यालय की शुरुआत सोशल साइंस, कला और ह्यूमिनिटी के कुछ विषयों की पढ़ाई से हुई थी, लेकिन आज इसका भूगोल बदल गया है. वर्तमान में आरयू के अंतर्गत 15 अंगीभूत कॉलेज और 22 पीजी विभाग हैं. इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और पीजी ज्योर्तिविज्ञान विभाग हैं.

झारखंड में उच्च शिक्षा का दीप 1899 में हजारीबाग के संत कोलंबा कॉलेज की स्थापना से प्रज्वलित हुई, तब यह डबलिन यूनिवर्सिटी के अंतर्गत था. 1960 में बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर के अंग के रूप में संचालित उत्तरी और दक्षिणी छोटानागपुर के सभी कॉलेजों को जोड़कर रांची यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई. शुरुआत में आरयू के अंतर्गत संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग, रांची कॉलेज, वीमेंस कॉलेज और टाटा महिला कॉलेज चाईबासा थे. कालांतर में आरयू से ही अलग होकर राज्य में चार और विश्वविद्यालय बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details