रांची: आज रांची विश्वविद्यालय की 60वीं वर्षगांठ है. इन 60 वर्षों में इस विश्वविद्यालय ने कई उतार-चढ़ाव और चुनौतियों के बावजूद विद्यार्थियों के हित में कई काम किए हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे की दूरदर्शिता की वजह से इस विश्वविद्यालय ने नई ऊंचाइयों को छुआ है .कोरोना महामारी के कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर किसी भी तरीके का समारोह का आयोजन नहीं किया गया. लेकिन रेडियो खांची में विद्यार्थियों द्वारा तैयार और शिक्षकों का संदेश के साथ साथ कुलपति रमेश कुमार पांडे और प्रति कुलपति कामिनी कुमार का इंटरव्यू प्रसारित किया गया.
टाइम शेड्यूल के तहत ऑन एयर हुए कई कार्यक्रम
सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रांची विश्वविद्यालय के रेडियो खांची में एक-एक कर टाइम शेड्यूल के तहत प्रोग्राम ऑन एयर किया गया. कोरोना वायरस पर भी श्रोताओं के लिए रांची विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का प्रसारण रेडियो खांची में हुआ. रेडियो खांची के निदेशक आनंद ठाकुर ने जानकारी दी कि पहले से ही तय था कि कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी तरीके का कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. इसके मद्देनजर रेडियो खांची की पूरी टीम 12 जुलाई को खास बनाने के उद्देश्य से एक सप्ताह पहले से ही प्रोग्राम तैयार करने में जुटी थी और आज उन तमाम खास प्रोग्राम को ऑन एयर कर दिया गया.
ये भी पढे़ं: झारखंड में रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,663