झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड प्रदेश कांग्रेस में एक पदाधिकारी के पास कई-कई जिम्मेदारी, प्रदेश कमेटी का गठन भी बाकी - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विस्तार

झारखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अभी गठन नहीं हो पाया है. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने 10 दिनों में संगठन के रिक्त पद भरने की बात कही थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं बढ़ाया गया है.

प्रदेश कांग्रेस में अनेक पद रिक्त
प्रदेश कांग्रेस में अनेक पद रिक्त

By

Published : Jul 16, 2020, 8:01 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने 6 जुलाई को बैठक कर निर्णय लिया था कि आने वाले 10 दिनों में संगठन के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा, लेकिन 10 दिन बीतने के बावजूद अब तक रिक्त पदों को भरने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन तक नहीं की जा सकी है.

प्रदेश कांग्रेस के संगठन में अनेक पद रिक्त
दरअसल कांग्रेस में एक पद, एक व्यक्ति की परंपरा रही है, लेकिन झारखंड प्रदेश कांग्रेस में वर्तमान में पद रिक्त होने से एक-एक व्यक्ति को कई पद की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है. पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस भवन में बैठक की थी, जिसमें विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता समेत जोनल कोऑर्डिनेटर वर्किंग प्रेसिडेंट शामिल हुए थे. इस दौरान आलाकमान के निर्देश पर चलाए गए कार्यक्रम की समीक्षा की गई थी और निर्णय लिया गया था कि 10 दिनों के अंदर संगठन के रिक्त पदों को भर लिया जाएगा. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर भी रणनीति तैयार कर ली जाएगी पर अब तक प्रदेश कांग्रेस ने लिए गए निर्णय की दिशा में कोई भी कदम नहीं बढ़ाया है.यह भी पढ़ेंःसेना को ₹300 करोड़ तक के हथियार तेजी से खरीदने का विशेष अधिकार मिला

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में आम लोगों की सुरक्षा और उनकी जान बचाना प्राथमिकता है. उस दिशा में पार्टी काम कर रही है. कोरोना का प्रकोप कम होने पर पार्टी लिए गए निर्णय की दिशा में काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details