रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने 6 जुलाई को बैठक कर निर्णय लिया था कि आने वाले 10 दिनों में संगठन के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा, लेकिन 10 दिन बीतने के बावजूद अब तक रिक्त पदों को भरने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन तक नहीं की जा सकी है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस में एक पदाधिकारी के पास कई-कई जिम्मेदारी, प्रदेश कमेटी का गठन भी बाकी
झारखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अभी गठन नहीं हो पाया है. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने 10 दिनों में संगठन के रिक्त पद भरने की बात कही थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं बढ़ाया गया है.
प्रदेश कांग्रेस में अनेक पद रिक्त
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में आम लोगों की सुरक्षा और उनकी जान बचाना प्राथमिकता है. उस दिशा में पार्टी काम कर रही है. कोरोना का प्रकोप कम होने पर पार्टी लिए गए निर्णय की दिशा में काम करेगी.