रांची:दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तीन साल से जिले में कार्यरत अफसरों का तबादला किया गया है. दुमका जिले में तीन साल से प्रतिनियुक्त एससीआरबी 3 के डीएसपी रामसमद को चतरा आईआरबी 1 में तैनात किया गया है. वहीं दुमका जिले के सार्जेंट मेजर संतोष कुमार को झारखंड जगुआर, जबकि जगुआर के सार्जेंट मेजर प्रमोद कुमार सिंह को दुमका का सार्जेंट मेजर बनाया गया है.
इसे भी पढे़ं:- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को किया तलब, कोरोना को लेकर फैल रहे भ्रम की ली जानकारी
उपचुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों का तबादला, दुमका में 3 साल से जमे पुलिसकर्मी हटे, मुख्यालय से 4 का हुआ ट्रांसफर - DSP Ramsamad transferred
झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर तीन साल से जिले में कार्यरत अफसरों का तबादला किया गया है. दुमका में तीन साल से प्रतिनियुक्त एससीआरबी 3 के डीएसपी रामसमद को चतरा आईआरबी 1 में तैनात किया गया है. वहीं राज्य पुलिस मुख्यालय से भी चार पुलिसकर्मियों की सेवा उनके संबंधित जिलों या शाखाओं में वापस की गई है.
पुलिसकर्मियों का तबादला
पुलिस मुख्यालय से भी पुलिसकर्मियों की सेवा वापस
वहीं राज्य पुलिस मुख्यालय से भी चार पुलिसकर्मियों की सेवा उनके संबंधित जिलों या शाखाओं में वापस की गई है. तस्लीम खान को देवघर, कमल लाल तांती को कोडरमा, अवधेश कुमार सिंह को विशेष शाखा, सोमनाथ उरांव को कोडरमा जिला बल में वापस भेज दिया गया है.