झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Violence: जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी में घायल हुए रांची के एसएसपी, वीडियो आया सामने

रांची में नमाज के बाद हुए हिंसा को नियंत्रित करने और आत्मरक्षा के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक की मौत की खबर है. हिंसक भीड़ की ओर से की गई फायरिंग में कई एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें लगी. चोट से बेहाल एसएसपी के सिर पर पानी डाला गया. फिलहाल रांची में धारा 144 लागू कर इंटरनेट सेवा बंद (Internet service stopped in Ranchi) कर दी गई है.

SSP seriously injured in Ranchi violence
SSP seriously injured in Ranchi violence

By

Published : Jun 11, 2022, 7:12 AM IST

रांची:राजधानी में शुक्रवार को नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन (Violence after namaz in Ranchi) में आगजनी और पथराव के कारण पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इस फायरिंग में 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि किसी की मौत पर प्रशासन ने कुछ भी नहीं कहा. वहीं 7 अन्य लोगों को गोली लगने की खबर है और इस हिंसा के दौरान 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:Ranchi Violence: जुमे की नमाज के बाद रांची में जबरदस्त हिंसा, बिहार के मंत्री पर भी हुआ हमला

चोट से बेहाल एसएसपी, सिर पर डाला गया पानी: प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया. उपद्रवियों की ओर से की गई फायरिंग में जिला पुलिस और जैप के 2 दर्जन लोग घायल हुए हैं, पुलिस जवान को पैर में गोली लगी है उनको रिम्स में भर्ती कराया गया है. एसएसपी समेत 3 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण एसएसपी सुरेंद्र झा के सिर पर पानी डाला गया. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में एसएसपी बेहाल दिख रहे हैं. इसके अलावा रांची आए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की गाड़ी पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया. वे भाजपा कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री हैं. वे अपने मामा की 25वीं सालगिरह में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे थे.

चोट से बेहाल एसएसपी के सिर पर डाला जा रहा है पानी


राजधानी में 144 लागू:पत्थरबाजी के दौरान कुछ लोगों ने महावीर मंदिर (Ranchi Mahavir Mandir) में छिपने की कोशिश की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मंदिर पर भी पथराव कर दिया. इस घटना से हिंदू संगठनों का गुस्सा भी भड़क गया और वे सड़कों पर उतर आए. इसके बाद रांची में ऐहतियातन धारा 144 (Section 144 in Ranchi) लागू कर दी गई है. इसके अलावा रांची में इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई. देर शाम महावीर मंदिर में हिंदुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. हालांकि प्रशासन ने बातचीत के बाद इन लोगों को वापस घर भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details