रांची/लोहरदगा: मौसम में बदलाव होने से राजधानी रांची के कई ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे. इसके साथ लोहरदगा में लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश का दौर जारी रहा, तेज हवाओं और बारिश के साथ खूब ओले भी पड़े. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन किसानों के खेतों में लगे फसल को भारी नुकसान पहुंचा.
रांची के मांडर और बेड़ो प्रखंड़ की सीमा स्थित डुमरी, सरवा, नवाटाड़, झिकपुर, चरकी, बोगरो, मकुंदा, कोयरीटोला और तुतलो सहित कई गांव में मूसलाधार बारिश के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई. ओला गिरने से खेतों में लगी हरी फसल जैसे टमाटर, फ्रेंचबिन, शिमला मिर्च, फूलगोभी, मटर, खिरा, मिर्च की फसल को भारी नुकसान हो गया.