रांची: वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारी में जुट गई हैं. एक तरफ भाजपा अपने आपको और भी ज्यादा मजबूत करने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटी जेडीयू भी अपनी तैयारी जोर शोर से कर रही है.
Ranchi News: जेडीयू का बड़ा हुआ कुनबा, सैकड़ों लोगों ने थामा पार्टी का दामन - जनता दल यूनाइटेड
रांची में जदयू ने मिलन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो इस समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसी को लेकर रविवार को जनता दल यूनाइटेड ने मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें राज्य के कई लोग जदयू में शामिल हुए. मिलन सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जेडीयू में शामिल कराने के बाद उनका स्वागत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि आने वाले दिनों में जनता दल यूनाइटेड ही केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी को हटाने का काम करेगी.
राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक में सभी दल मौजूद रहेंगे. उस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उनके नेता सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर देश में लोगों के बीच जा रहे हैं. इसका असर आने वाले चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा.
'नीतीश कुमार सबसे सही जननेता': वहीं पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज के मिलन समारोह में ज्यादातर कार्यकर्ता अल्पसंख्यक समाज के हैं. अल्पसंख्यक समाज खुद को मजबूत करने के लिए जदयू का दामन थामने पहुंचा है. क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश को हिंदू-मुस्लिम और जातिवाद जैसी जन समस्याओं से निकालने के लिए नीतीश कुमार ही सबसे सही और अच्छे जननेता हैं.