रांची में ओवरटेक के चक्कर में दो बस और तेल टैंकर में भिड़ंत, एक दर्जन यात्री घायल - रांची में सड़क हादसा
09:11 December 17
दो बस और तेल टैंकर में भिड़ंत
रांची: बूटी मोड़ के पास दो बस और एक तेल टैंकर में सामने से भिड़ंत हो गई. ओवरटेक के चक्कर में यह घटना हुई है. इस हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना बूटी मोड़ शिवाजी नगर गेट के सामने की है. जानकारी के अनुसार बूटी मोड़ शिवाजी नगर गेट के सामने सुबह करीब 6:00 बजे ओवरटेक करने के दौरान दो बस और तेल टैंकर आपस में सामने से टकरा गई. इससे बसों में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए.
इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि घायलों को मामूली चोट आई है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर पीसीआर वैन की पुलिस, बीआईटी थाना, खेलगांव थाना और सदर थाने की पुलिस पहुंच गई थी. पुलिस की मौजूदगी में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
सदर थाना प्रभारी वेंकेटेश कुमार ने बताया कि गनीमत है कि इस हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, सभी यात्री खतरे से बाहर हैं. कई यात्रियों को पास के अस्पताल में ही इलाज करवा कर घर भेज दिया गया. वहीं कई लोगों का इलाज अभी भी अस्पताल में किया जा रहा है.