रांची:महानगरों में कईयुवा अक्सर खुद को अलग दिखाने के ट्रेंड में शामिल हो जाते हैं, जिसे अपनाकर या फॉलो कर युवा खुद को बाकियों से श्रेष्ठ समझने लगते हैं. बाइक पर स्टंट करके वह खुद को स्टाइलिश और ज्यादा एडवेंचर करने वाला समझने लगते हैं, लेकिन यही एडवेंचर कभी कभी उनकी जान पर भारी पड़ जाता है. रांची में भी अब कई युवा ऐसे ही स्टंट करते नजर आते हैं. राजधानी पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रही है और कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:पलामू में एनएच 98 पर पांच वाहनों की भिड़ंत, बाल-बाल बचे लोग
दरअसल, राजधानी रांची में हर महीने औसतन 40 से 45 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. यह आंकड़े तब सामने आ रहे हैं, जब राजधानी के अधिकांश सड़कों को बेहतरीन बना दिया गया है और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करके उन्हें भी दुरुस्त कर दिया गया है. सड़क सुरक्षा कार्यालय का रिसर्च बताता है कि राजधानी में अब मानव गलतियों की वजह से हादसे सामने आ रहे हैं. रिसर्च के दौरान सड़क हादसों के कई नए वजह भी सामने आए हैं, जिनमें सबसे प्रमुख स्टंट कर वीडियो बनाना, ईयर बड्स का इस्तेमाल, तेज रफ्तार और ड्रंक एंड ड्राइव है.
रोड इंजीनियरिंग हुआ बेहतर:तीन साल पहले तक राजधानी के कई सड़क बेहद जानलेवा थी. खास कर रांची टाटा रोड को तो मौत की घाटी कहा जाने लगा था. सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे थे. इसमें लोगों की जानें जा रही थीं. नतीजा परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर जहां सबसे ज्यादा हादसे सामने आ रहे थे उसमें रांची टाटा रोड और शहर के वैसे सभी ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया. जिसके बाद 3 साल के भीतर अथक मेहनत कर सभी ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त कर दिया गया.
जिन सड़कों पर हादसे हो रहे थे, उसे बेहतरीन कर दिया गया, लेकिन हादसों में मौत का आंकड़ा इन सब के बावजूद कम नहीं हुआ. सड़क हादसों की वजहों को दूर करने के बावजूद जब इसमे कोई कमी नहीं आई, तब सड़क सुरक्षा कार्यालय ने इस पर दोबारा रिसर्च किया. सड़क सुरक्षा कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उन सभी जगहों पर गए, जहां हादसे सामने आए थे और लोगों की जान गई थी. मौके पर जाने पर अधिकारियों को रोड इंजीनियरिंग में कोई खामी नहीं मिली. आसपास के लोगों से पड़ताल करने पर और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह नजर आया कि जो भी हादसे हो रहे हैं उसमें से 90% ह्यूमन एरर की वजह से हुए हैं.
स्टंट और रफ्तार बन रही मौत की वजह:सड़क सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को हाईवे के पास स्थित कुछ गांव के लोगों ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में एक नया ट्रेंड हाईवे पर देखने को मिल रहा है. स्कूल और कॉलेज से बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां हाईवे पर आते हैं और लड़के लड़कियों को अपनी बाइक पर बिठाकर खतरनाक स्टंट करते हैं. स्टंट का वे लोग वीडियो भी शूट करते हैं. वीडियो शूट करने के लिए बकायदा प्रोफेशनल कैमरामैन मौके पर आते हैं. इस दौरान कई बार लड़के लड़कियां बाइक से गिरकर घायल भी होते हैं, जिन्हें वे लोग खुद अस्पताल लेकर चले जाते हैं.