रांचीः राजधानी के नामकुम में शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना में शामिल एक दर्जन लोगों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने जिन हथियारों से फायरिंग की गई थी, उसे भी बरामद कर लिया है. इसके साथ ही मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया है
इसे भी पढ़ें- Firing in Ranchi: जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, दो युवक को लगी गोली
नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान स्थित सुरेश्वर शिव मंदिर के समीप जमीन विवाद में गोलीबारी को लेकर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है. जिसमें शामिल दो शूटर्स सूरज और प्रवेश सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल दो हथियार भी बरामद किया है. आरोपियों के पास से कई कारतूस भी बरामद किया गया है. बरामद हथियार लाइसेंसी है या अवैध इसकी भी जांच की जा रही है.
धारा 144 रहने की शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाईः नामकुम थाना क्षेत्र के जिस जमीन पर चल रहे निर्माण को रोकने को लेकर विवाद हुआ, दरअसल उस पर एसडीओ कोर्ट से धारा 144 लगा हुआ था. इसके बावजूद उस भूखंड पर जमीन कारोबारियों द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था. निर्माण कार्य रोकने के लिए पीड़ितों ने नामकुम थाना के पुलिसकर्मियों से कई बार शिकायत की लेकिन नामकुम थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह आरोप पीड़ित ग्रेसी खलखो ने लगाया है.
उन्होंने बताया कि केतारी बगान में विवादित भूखंड 1.44 एकड़ जमीन भुईहरी पहनई जो आदिवासी हैं, उनके नाम पर है और 1929 से कब्जे में है. जमीन पर चुटिया के अशोक पासवान नामक व्यक्ति अपने सहयोगी मुन्ना नायक, राजन भुटकुमार, रंजीत भुटकुमार के साथ मिलकर कब्जा कर उसे बेच रहे थे. इसको लेकर 13 मार्च को इस भूखंड पर धारा 144 लगाया गया. इसकी कॉपी नामकुम थाना को भी दी गई. इसके बाद भी पुलिस की ओर से निर्माण कार्य रोका नहीं गया.
उनका कहना है कि शुक्रवार सुबह उन्हें जानकारी मिली कि अशोक पासवान 50-60 दबंग महिला पुरुषों को लेकर उस जमीन पर काम करवा रहे हैं. उनके साथ कुछ अपराधी किस्म के युवक भी हैं, जिनके पास हथियार भी है. जब वो अपने लोगों को लेकर जमीन की ओर जाकर निर्माण काम रोकने को कहा तो सभी मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे. उस दौरान प्रवेश नामक युवक सहित तीन अन्य युवक अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें आशीष सिंह के पैर में दो एवं राहुल के पैर में एक गोली लगीं. इसके बाद पुलिस पहुंची तो सभी आरोपी भाग निकले.
महिला गैंग ने किया पथराव, हिरासत में चारः जमीन को कब्जा करने के लिए अशोक पासवान और उसके गुर्गों ने महिला गैंग को भी बुलाकर रखा था. जैसे ही ग्रेसी खलखो निर्माण कार्य रोकने के लिए आगे बढ़ीं, महिला गैंग उन पर हमला कर दिया. ग्रेसी के साथ आए लोगों पर महिला गैंग ने पथराव शुरू किया. पथराव में दो लोगों को चोट लगने की वजह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पथराव कर रही चार महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.
स्थानीय लोगों ने किया हंगामाः इस गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए और जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाया और उन्हें अपने अपने घर भेजा.
कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा था- थाना प्रभारीः वहीं मामले को लेकर नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने कहा कि बीते गुरुवार को धारा 144 की कॉपी मिली थी. इसके बाद निर्माण कार्य रोकवा दिया गया था. शुक्रवार को भी भूखंड पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं चल रहा था. विवाद कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.