रांचीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 74 वां जन्मदिन है. बिहार सहित अन्य राज्यों में उनके समर्थकों ने विविध आयोजनों के साथ लालू प्रसाद का जन्मदिन मनाया. पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में RJD कार्यकर्ता लालू के जन्मदिन पर अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद ने अपना जन्मदिन दिल्ली में बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर मनाया. लालू प्रसाद को हाल ही में चारे घोटाले में जमानत मिली है. लालू यादव इस बार अरसे बाद परिवार के साथ जन्मदिन मना रहे हैं. लालू यादव का जन्म 11 जून 1948 को हुआ था.
सोशल मीडिया पर भी लालू यादव को बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ. राष्ट्रीय जनता दल के कई नेताओं ने अपने पार्टी प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी. इसी क्रम में झारखंड के भी कई नेताओं ने भी बधाई दी है.