झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के विपक्षी दलों को बीजेपी दे सकती है झटका, कई विधायकों के बीजेपी में जाने की चर्चा जोरों पर - जेएमएम विधायक होंगे बीजेपी में शामिल

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक शुरु हो गया है. जेएमएम के बागी विधायक जेपी पटेल बुधवार को बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. वहीं, कई अन्य नेताओं का भी दल बदलने की चर्चा जोरों पर है.

प्रदेश के विपक्षी दलों को बीजेपी दे सकती है झटका

By

Published : Oct 22, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 7:37 AM IST

रांची:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में उठापटक की सियासत को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चाओं पर यकीन करें तो बीजेपी अगले कुछ दिनों में विपक्षी दलों को तगड़ा झटका दे सकती है. हालांकि, इसकी शुरुआत जेवीएम के विधायक प्रकाश राम के पिछले दिनों बीजेपी में शामिल होने से ही हो गई है.

देखें पूरी खबर

बुधवार को जेएमएम के बागी विधायक जेपी पटेल बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. सियासी गलियारों कि मानें तो जेएमएम के युवा नेता और विधायक कुणाल सारंगी भी उसी राह पर जा सकते हैं. हालांकि, ऐसी चर्चा कांग्रेस के खेमे में भी जोर पकड़ रही है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों का यकीन करें तो पार्टी में तवज्जो नहीं मिलने की वजह से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा के मौजूदा विधायक सुखदेव भगत भी पाला बदलने के मूड में है. इस कड़ी में झामुमो के चमरा लिंडा और कांग्रेस के मनोज यादव का भी नाम जोर शोर से लिया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें:-सांसद महेश पोद्दार ने की रामोजी राव की सराहना, 'वैष्णव जन ते' की खूबसूरत प्रस्तुति के लिए दिया धन्यवाद

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि यह कहना तो मुश्किल है कि कौन पार्टी में शामिल होगा और कौन नहीं, लेकिन यह साफ है कि लोग अब बीजेपी के तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार ने काम किया है, उससे विपक्षी दलों के लोग भी कहीं न कहीं प्रभावित हो रहे हैं. उनके मन में यह बात आ रही है कि बीजेपी ही राज्य के लोगों का कल्याण कर सकती है. साहू ने कहा कि विपक्षी दल चाहे जेएमएम हो या कांग्रेस या आरजेडी या फिर जेवीएम. किसी का भी चरित्र झारखंड के लोगों से छुपा नहीं है, जब भी मौका मिला है तो इन लोगों ने राज्य को लूटा है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 5 साल में कोई घोटाले की रिपोर्ट तक नहीं आई, यही वजह है कि बीजेपी की तरफ विपक्षी दलों के लोग का भी आकर्षण बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खादी ऑन व्हील्स का किया शुभारंभ, गांव के कोने-कोने तक पहुंचेगा ये वाहन

लोकसभा चुनाव में राजद की अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में हुई थी शामिल
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की चर्चाएं तेज हुई हों. लोकसभा चुनावों के दौरान राजद की तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने बीजेपी ज्वाइन किया और अभी कोडरमा लोकसभा इलाके से बीजेपी सांसद हैं, उसी दौरान बीजेपी का दामन थामने वाले राजद के कद्दावर दूसरे नेता गिरीनाथ सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में अपना राजनीतिक भविष्य टटोल रहे हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव के पहले भी जेवीएम के विधायक प्रकाश राम समेत झाविमो के कई स्थापित नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं.

Last Updated : Oct 23, 2019, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details