झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पार्टी कार्यक्रमों से कई कांग्रेस विधायक कर रहे हैं किनारा! उठे सवाल - रांची न्यूज

झारखंड कांग्रेस के कई विधायक इन दिनों पार्टी के कार्यक्रमों से किनारा कर रहे हैं, ऐसे में इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Many Jharkhand Congress MLAs are shunning party programs
Many Jharkhand Congress MLAs are shunning party programs

By

Published : Jul 27, 2022, 9:45 PM IST

रांची:झारखंड कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है. राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के कम से कम नौ विधायकों ने पार्टी लाइन को दरकिनार कर क्रॉस वोटिंग की थी. यह सच पहले ही सामने आ चुका है. अब पार्टी के कार्यक्रमों से कई विधायकों की किनाराकशी के चलते तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रांची में कांग्रेस का सत्याग्रह, पूर्व मंत्री केंद्रीय सुबोधकांत सहाय सहित कई विधायक कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

राज्य की सरकार और इसमें शामिल अपनी ही पार्टी के मंत्रियों से कांग्रेस के कई विधायकों की नाराजगी भी मौके-बेमौके सामने आ रही है. ऐसे में आगामी 29 जुलाई से शुरू होनेवाले झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में कांग्रेस विधायकों के स्टैंड और एक्टिविटीज पर सबकी निगाह रहेगी. पार्टी की राष्ट्रीय प्रमुख सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में मंगलवार को पार्टी की प्रदेश इकाई ने रांची में सत्याग्रह का आह्वान किया था. रांची के मोरहाबादी मैदान में गांधी प्रतिमा के समक्ष झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अगुवाई में हुए सत्याग्रह में पार्टी के 18 विधायकों में से 11 गैरमौजूद रहे. इसपर सत्याग्रह में मौजूद कई कांग्रेसियों ने हैरानी जाहिर की.

हालांकि प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि कुछ विधायकों ने क्षेत्र में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और व्यस्तता की सूचना दी थी. मंत्री रामेश्वर उरांव उस दिन दिल्ली में थे. महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी बीते कई दिनों से दिल्ली में हैं. रांची में आयोजित सत्याग्रह में झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस के चार मंत्रियों में दो बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता ने मौजूदगी दर्ज करायी. विधायकों में नमन विक्सल कोनगाड़ी, उमा शंकर अकेला, राकेश कच्छप, ममता देवी और शिल्पी नेहा तिर्की भी सत्याग्रह में मौजूद रहे, लेकिन बाकी विधायकों के नहीं पहुंचने से पार्टी के अंदर-बाहर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- ईडी का स्वतंत्र स्वरूप बरकरार रहना चाहिए

झारखंड उन गिने-चुने राज्यों में है, जहां झारखंड सत्ता में शामिल है. ऐसे में यहां की प्रदेश इकाई से यह अपेक्षा रहती है कि वह राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से तय किये गये कार्यक्रमों में ज्यादा 'ताकत' दिखायेगी, लेकिन मंगलवार को ऐसा नहीं दिखा. इसके पहले राष्ट्रपति चुनाव के पूर्व विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा जब रांची में कांग्रेस विधायकों-सांसदों के साथ बैठक करने पहुंचे थे, तब भी मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सहित तीन विधायक व्यक्तिगत व्यस्तता का हवाला देकर नहीं पहुंचे थे. इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव में कम से कम नौ कांग्रेस विधायकों ने पार्टी की गाइडलाइन को दरकिनार कर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट डाला. कांग्रेस नेतृत्व समझ नहीं पा रहा है कि ऐसे विधायकों को कैसे चिन्हित किया जाये? कांग्रेस की आंतरिक स्थिति से वाकिफ लोग जानते हैं कि अगर इसे आधार बनाकर पार्टी ने अपने विधायकों पर कार्रवाई की तो पार्टी में टूट हो सकती है.

विधायकों में इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, उमाशंकर अकेला और मंत्री बन्ना गुप्ता तक कई बार अलग-अलग मुद्दों पर अपनी ही सरकार के स्टैंड पर नाराजगी जता चुके हैं. दो-तीन दफा विधायकों ने नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपनी नाराजगी भी रखी है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई न होने से उनमें नाराजगी है. कांग्रेस के कई विधायक निजी बातचीत में कहते हैं कि हमारी सरकार में ही हमारी भरपूर अनदेखी हो रही है. पार्टी फोरम पर बातें रखने के बावजूद कोई हल नहीं निकल रहा. ऐसे में ज्यादातर विधायकों में मायूसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details