रांची: ईटीवी भारत हमेशा ही किसी खास मौके पर किसी खास दिवस विशेष के दौरान लोगों की जानकारियों को लेकर एक खास रिपोर्ट तैयार करती है. इस खास रिपोर्ट के जरिए हम यह बताने की कोशिश करते हैं कि क्या लोग इस विशेष दिवस को जानते हैं या फिर हम उन्हें उसके संबंध में जानकारी भी देते हैं. इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी के कुछ लोगों से हमारी टीम ने बातचीत की है ...देखिए यह विशेष रिपोर्ट......
गणतंत्र का इतिहास भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था इसलिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. 26 जनवरी 1950 को इस के संविधान को आत्मसात किया गया था और ये प्रभाव में आया था, जिसके तहत भारत देश एक लोकतांत्रिक संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया. इसलिए हम हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. भारतीय संविधान के मसौदे को भीमराव अंबेडकर ने तैयार किया था. 29 अगस्त 1947 को मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति का गठन हुआ था.
तिरंगे के महत्व से अनजान युवा
राजधानी रांची के युवा और कुछ लोग नहीं जानते हैं. तो कुछ लोग इसके बारे में विस्तृत जानकारी भी रखते हैं. सबसे विडंबना है कि युवाओं को इसके बारे में पता भी नहीं कि आखिर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में हम क्यों मनाते हैं. ऐसे ही कई रोचक सवालों को लेकर हमारी टीम राजधानी की सड़कों पर कुछ लोगों से बातचीत की है. इस दौरान जो सवालों का जवाब मिला वह वाकई चौंकाने वाला था.
लोगों को तिरंगे के तीन रंगों के महत्व के बारे में भी पता नहीं है. आखिर क्या वजह है कि लोग अपने राष्ट्रीय पर्व के महत्व को सही तरीके से नहीं जानते हैं. यही चिंता का विषय है. इस में पूरे समाज को आत्मचिंतन करने की जरूरत है. कुछ लोगों ने सही सही जवाब दिया तो कुछ लोग हिचकते दिखे. युवा तो गणतंत्र दिवस को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने की बात कहते नजर आए.
अपने राष्ट्रीय पर्वों के बारे में युवाओं को अपनी जानकारी बढ़ाने की जरुरत है. लोगों को अपने राष्ट्रीय पर्व के बारे में जानना होगा, क्योंकि देश के आजादी के लिए करोड़ों ऐसे वीर योद्धाओं ने बलिदान दिया है. स्वतंत्रता सेनानियों ने हंसते-हंसते आजादी के लिए जान न्योछावर कर दिया था. आज हम उनके बलिदान की वजह से ही चैन के साथ अपने घरों पर हैं. आज गणतंत्र दिवस है और 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतंत्र देश के रूप में घोषित हुआ था.
आप तमाम दर्शकों को ईटीवी भारत की ओर से गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.