झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC की गड़बड़ियों के कारण परीक्षार्थी परेशान, पढ़ने के बजाए लगा रहे कार्यालय का चक्कर - JAC की गड़बड़ियों के कारण परीक्षार्थी परेशान

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. जैक की ओर से जारी इस एडमिट कार्ड में भारी त्रुटियां हैं. जिसको लेकर परीक्षार्थी और उनके अभिभावक लगातार जैक कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी तक गड़बड़ियों को सुधारा नहीं जा सका है. गौरतलब है कि 5 मार्च से 11वीं की परीक्षाएं आयोजित है.

Many errors in eleventh class admit card issued by Jac
कार्यालय पहुंचे परीक्षार्थी और अभिभावक

By

Published : Mar 2, 2020, 10:00 PM IST

रांची: झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 11वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जारी किए गए एडमिट कार्ड में भारी गड़बड़ियां पाई गई है. आगामी 5 मार्च से 7 मार्च तक 11वीं की परीक्षाएं आयोजित होनी है अब तक गड़बड़ियों को सुधारा नहीं जा सका है. जिसको लेकर सोमवार को भारी संख्या में अभिभावक और परीक्षार्थी जैक मुख्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- श्वेत पत्र पर राजनीति जारी, सीएम ने कहा- पिछली सरकार ने राज्य की व्यवस्था को डिरेल कर दिया

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित इंटर फर्स्ट ईयर के परीक्षार्थी काफी परेशान हैं. 5 मार्च से 7 मार्च के बीच 11वीं की परीक्षाएं आयोजित हैं और जैक की ओर से जारी किए गए एडमिट कार्ड में काफी गड़बड़ियां और विसंगतियां है. इसे दूर करने के लिए 2 मार्च तक अंतिम समय निर्धारित किया गया था. इसको लेकर लगातार परीक्षार्थी और उनके अभिभावक जैक कार्यालय पहुंच रहे थे, लेकिन गड़बड़ियों को सुधारने की ओर जैक ने ध्यान नहीं दिया. जिसको लेकर सोमवार को परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया. हालांकि 5 मार्च से पहले तमाम त्रुटियों को सुधार करने की बात जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details