झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची सदर अस्पताल के कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित, घंटों जांच कार्य रहा प्रभावित - सदर अस्पताल

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. शुक्रवार को राजधानी रांची के सदर अस्पताल में 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं. अस्पताल में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जांच कार्य प्रभावित हो रहा है.

many-doctors-of-ranchi-sadar-hospital-are-corona-infected
डॉक्टर कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 9, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 5:47 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. इस वजह से कई कार्य प्रभावित भी हो रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी के सदर अस्पताल में 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं. अस्पताल में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में सभी लैब टेक्नीशियनों और डॉक्टरों की कोरोना जांच कराई गई, जिसके कारण घंटों जांच का कार्य प्रभावित रहा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: झारखंड में वैक्सीन की किल्लत खत्म, कोवैक्सीन की पहुंची खेप, पढ़ें रिपोर्ट



सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस मंडल ने बताया कि स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होते जा रही है, जिस तरह से स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो रहे हैं, उससे अस्पताल के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों के प्रभावित होने के कारण कार्य प्रभावित हो गए हैं, कई विभागों को बंद करना पड़ा है, सिर्फ इमरजेंसी और लेबर रूम की सर्जरी डिपार्टमेंट चालू है, उसके बाद सिर्फ और सिर्फ कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं कोरोना के नोडल अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल के कई कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण काम प्रभावित हुआ है.


ईटीवी भारत की टीम ने सदर अस्पताल का लिया जायजा
वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने सदर अस्पताल के ओपीडी का जायजा लिया, तो ओपीडी बंद मिला और डॉक्टरी परामर्श लेने आए लोगों को वापस लौटना पड़ा. सदर अस्पताल के अलावा रिम्स में भी कई स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. डेंटल अस्पताल के कई छात्र और डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद पूरे अस्पताल को सेनेटाइज किया जा रहा है और संक्रमित मरीज के संपर्क में आए स्वास्थ्यकर्मियों की जांच भी की जा रही है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details