झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुबई में जौहर दिखाएंगे झारखंड के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी, डीपीएल में लेंगे हिस्सा - दिव्यांगता के प्रति लोगों का नजरिया

दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पहली बार IPL के तर्ज पर DPL का आयोजन किया जाएगा. यह लीग दुबई और शारजाह में 7 से 16 अप्रैल के बीच खेला जाएगा. लीग में झारखंड के दिग्गज खिलाड़ी जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर चुके हैं. एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरने को मैदान में उतरेंगे.

many-divyang-cricketers-from-jharkhand-will-go-to-dubai-to-play-in-dpl
डीपीएल में लेंगे हिस्सा

By

Published : Mar 25, 2021, 11:03 PM IST

रांची:दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पहली बार IPL के तर्ज पर DPL (दिव्यांग प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जा रहा है. यह लीग दुबई और शारजाह में 7 से 16 अप्रैल के बीच खेला जाएगा. इस लीग में कुल 6 टीमें कोलकाता किंग फाइटर, गुजरात हिटर्स, राजस्थान राजवाडा, चेन्नई सुपर स्टार्ज, दिल्ली चैलेंजर्स और मुंबई आईडियल्स हिस्सा लेगी. लीग में झारखंड के दिग्गज खिलाड़ी जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर चुके हैं. एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरने को मैदान में उतरेंगे. मुकेश कंचन और वागिस त्रिपाठी दिल्ली से, विशाल नायक कोलकाता और राजू कर्मकार राजस्थान के टीम का हिस्सा हैं.

इसे भी पढे़ं: हॉकी इंडिया चैंपियनशिप फाइनल: झारखंड ने हरियाणा को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया



पिस्का मोर रातू रोड, रांची निवासी वागीश त्रिपाठी कई राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें हरियाणा में आयोजित आधार चैलेंजएस ट्रॉफी, चंदौली में मैक्सवेल चैलेंज एस ट्रॉफी, आगरा में क्रिकेट चैंपियनशिप खूंटी में वीर बिरसा मुंडा चैंपियनशिप, जयपुर में 12वीं नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप, लखनऊ में सीएसडी सहारा कप, बनारस में आर्य कप जैसे मैच शामिल हैं. रांची के सुकुरहुडू ग्राम निवासी विशाल नायक का राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के कारण चयन हुआ है. उन्होंने भी 12 टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन किया है.


1 अप्रैल को खिलाड़ी रांची से आगरा के लिए होंगे रवाना

राजू कर्मकार भी 16 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें हरियाणा में आयोजित आधार चैलेंज एस ट्रॉफी, चंदौली में मैक्सवेल चैलेंज एस ट्रॉफी, आगरा में क्रिकेट चैंपियनशिप खूंटी में वीर बिरसा मुंडा चैंपियनशिप, जयपुर में 12वीं नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप, लखनऊ में सीएसडी सहारा कप, बनारस में आर्य कप शामिल है. मुकेश कंचन एक बेहतर बल्लेबाज ही नहीं, एक बेहतर क्षेत्र रक्षक, बेहतर बॉलर और बेहतर कप्तान भी हैं. ये दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल हैं. उन्होंने अभी तक 108 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट मैचों में अपना जलवा बिखेरा है. सभी खिलाड़ी 1 अप्रैल को रांची से आगरा के लिए रवाना होंगे. वहां से 3 दिन के कैंप के बाद दुबई के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढे़ं: रांचीः 20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में मणिपुर बना चैंपियन, झारखंड ने भी जीते 12 पदक

लोगों का बदलेगा नजरिया

मुकेश कंचन ने बताया कि यह टूर्नामेंट दिव्यांगजनों के समावेश के दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा, भारत में पुरुष क्रिकेट के अलावा अन्य क्रिकेट को उतनी तवज्जो नहीं दी जाती है, ऐसे में दिव्यांगजनों के लिए इस तरह का आयोजन खिलाड़ियों के लिए बेहतर साबित होगा, जनता और संस्थाओं के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन से दिव्यांगता के प्रति लोगों का नजरिया भी बदलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details