झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू-गढ़वा में हाथियों और तेंदुए का आतंक, 12 घंटे में तीन लोगों की मौत - Ranchi News

पलामू और गढ़वा में हाथियों और तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है (Elephants and leopard attack in Palamu Zone). इलाके में 12 घंटों के अंदर अलग-अलग जगहों पर हाथी और तेंदुए के हमले से 3 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, प्रशासन भी अपनी कोशिशों में जुटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 15, 2022, 10:18 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 5:37 PM IST

रांची: झारखंड के पलामू और गढ़वा जिले में 12 घंटे के अंदर हाथियों और तेंदुए के हमले की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है (Elephants and leopard attack in Palamu Zone). इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं. जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्जन हाथियों का झुंड अहले सुबह से आबादी वाले इलाकों में घूम रहा है. इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई है. वन विभाग और पुलिस-प्रशासन के अफसर इस झुंड को शहरी इलाकों में घुसने से रोकने की कोशिशों में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें:पलामू के हुसैनाबाद में हाथियों का आतंक, दो लोगों को कुचला


बताया गया है कि हाथियों का झुंड सबसे पहले हुसैनाबाद अनुमंडल के दंगवार ओपी क्षेत्र पहुंचा. यहां बनियाडीह बराही पंचायत के किशुनपुर गांव में सुबह लगभग साढ़े पांच बजे खेत में फसल की सिंचाई कर रहे किसान वंशी मेहता को पटककर मार डाला. लगभग तीन घंटे बाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के रविदास मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय मनोज राम भी हाथियों का निशाना बन गए. हाथियों के झुंड ने उन्हें कुचलकर और सूंढ़ से पटककर मार डाला.

झुंड में एक दर्जन के करीब हाथी बताए जा रहे हैं. हुसैनाबाद के आसपास जंगल नहीं है. यहां हाथियों का मूवमेंट नहीं रहा है. लोगों का कहना है कि हाथियों का यह झुंड बिहार के औरंगाबाद या पड़ोस के चतरा जिले से खदेड़े जाने के बाद यहां पहुंचा है. हाथियों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी हाथियों को शहर में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

इधर जिले के भंडरिया से भी हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां बुधवार शाम दुकान से बिस्किट लेने गए पांच साल के एक बच्चे को तेंदुए ने मार डाला. बच्चे को खींचकर वह थोड़ी दूर ले गया और मारने के बाद उसका आधा शव खा गया. इस हादसे के बाद गांव में सनसनी है. मारा गया बालक रोदो गांव निवासी रामनाथ तुरी का पुत्र था. इसके पहले बीते शनिवार को लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में एक तेंदुए के हमले में 12 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई थी. यह घटना पलामू टाइगर रिजर्व एरिया में हुई थी.

Last Updated : Dec 16, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details