झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के विभिन्न जिलों में पुलिसिया कार्रवाई, जानें कहां हुई कितनी अपराधी गिरफ्तार

झारखंड के अलग-अलग जिलों में पुलिसिया कार्रवाई में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया(Many criminals arrested in police action) है. रांची में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गोड्डा पुलिस ने पोड़ैयाहाट लूंटकांड का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं चतरा पुलिस ने सरकारी योजना में धांधली बरतने के आरोप में पूर्व बीडीओ को गिरफ्तार किया है. वहीं हजारीबाग खनन विभाग की कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Many criminals arrested in police action
Many criminals arrested in police action

By

Published : Dec 23, 2022, 9:23 AM IST

रांचीः कोतवाली थाना इलाके में पुलिस ने चोरी कर बाइक बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है(police action in different districts of Jharkhand ). पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोतवाली थाना इलाके के छोटा तालाब के समीप चोरी की बाइक खड़ी कर ग्राहक का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने टीम बनाकर इस इलाके में छापामारी की. पुलिस को देखकर दोनों अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही साथ चोरी की एक बाइक भी बरामद की.

पोड़ैयाहाट लूटकांड का खुलासाः गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के निर्झर मेला लाइन होटल के समीप हुए फेरी वाले से लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लूट की राशि व मोबाइल समेत लूटी गयई राशि भी बरामद कर ली गई है. 19 दिसंबर को निर्झर लाइन होटल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने मुर्शिदाबाद के एक फेरीवाले वकार यूनस से छिनतई की वारदात की थी. जिसमे 2700 रुपया नकद और मोबाइल शामिल था. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियो में मो इलियास व मो करीम शामिल है. दोनो ही अपराधी देवदाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अपराधियो ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

आरोपी पूर्व बीडीओ गिरफ्तारः चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड में अपने पदस्थापना के दौरान सरकारी योजनाओं में धांधली और घोटाले के आरोपी बीडीओ देवराम भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी को लोहरदगा के घाघरा इलाके से प्रतापपुर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. वर्ष 2005-06 में प्रखंड में हुए कुआं एवं आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर दर्ज प्राथमिकी के मामले में पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी देवराम भगत को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में तत्कालीन विधायक जनार्दन पासवान ने विधानसभा में सवाल उठाया था. जिसके बाद जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ समेत कुल 39 विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध प्रथामिकी दर्ज की गई थी. जानकारी के अनुसार विधानसभा में सवाल पूछे जाने के बाद बीडीओ के विरुद्ध करीब 10 लाख 24 हजार 300 रुपये के कूप निर्माण की राशि के गबन का मामला दर्ज कराया गया था. गिरफ्तार पूर्व बीडीओ वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त होने के बाद अपने गांव लोहरदगा के घाघरा में रह रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले के अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाने में जुटी है.

अपराधी गिरफ्तारः रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के औघड़ बाबा आश्रम के पास से पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो लूटपाट और आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी हथियार के साथ कुछ अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे सकते हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक अपराधी मो इरफान ऊर्फ भोला को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा सहित जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. मामले को लेकर प्रभारी सिटी एसपी सह ग्रामीण एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुका है. कई बार आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था.

खनन विभाग की कार्रवाईः धनबाद के बीसीसीएल ब्लॉक 2 नदखुरकी, जमुनिया, बेनीडीह कोलयरी सहित अन्य कोयलरियो से लिंकेज, रियायती कोयला लोड कर निकले 9 ट्रक को हजारीबाग खनन विभाग ने पकड़ा. साथ ही कोयला लोड दो पिककप वैन को भी पकड़ा है. खनन विभाग ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए बरही थाना में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में उत्तर प्रदेश, धनबाद, गिरिडीह जिले के कोयला तस्कर शामिल हैं. हजारीबाग खनन विभाग की कार्रवाई से लिंकेज कोयला में हेराफेरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. बीसीसीएल ब्लॉक दो प्रबंधन की मिलीभगत से लिंकेज, रियायती कोयला डेहरी, बनारस कोयला मंडी भेजा जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details