रांची: राजधानी के लोग एक तरफ जहां पीने के पानी को लेकर संकट झेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर के ड्राई जोन कैटेगरी में आ चुके कई इलाकों में पानी के बॉटलिंग प्लांट धड़ल्ले से चल रहे हैं. रांची नगर निगम के इलाके में पड़ने वाले रातू रोड, हरमू रोड, मोरहाबादी, कांके रोड समेत अन्य इलाकों में 300 से अधिक ऐसे बॉटलिंग प्लांट हैं जहां से बोतलों और बड़े प्लास्टिक जार में भर कर पानी का व्यापार बदस्तूर जारी है.
राजधानी का कांके रोड इलाका बेहद वीवीआईपी माना जाता है यहां मुख्यमंत्री से लेकर झारखंड विधानसभा के स्पीकर समेत कई लोग रहते हैं. लेकिन यह इलाका भी ड्राई जोन में तब्दील हो चुका है. सड़क के दोनों तरफ का इलाका ऐसा है जहां 500 से 700 फीट नीचे बोरिंग कराने पर पानी मिलने की संभावना होती है. शहर का हरमू, रातू रोड, थड़पखना, तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया और धुर्वा का एचईसी इलाका भी ड्राइ जोन बन चुका है. हैरत की बात यह है कि इन इलाकों में भी कई निजी बॉटलिंग प्लांट के यूनिट लगे हुए हैं और यहां से बोतल में पानी भरकर शहर में सप्लाई किया जाता है.