झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनोज कुमार बने झारखंड के नए जेल आईजी, दो आईएएस अधिकारियों का तबादला - जेल आईजी वीरेंद्र भूषण सेवानिवृत

झारखंड सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें मनोज कुमार को झारखंड का नया जेल आईजी बनाया गया है साथ ही आईएएस भुवनेश प्रताप सिंह को अगले आदेश तक परियोजना निदेशक झारखंड ऐड्स कंट्रोल सोसायटी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.

RANCHI
दो आईएएस अधिकारियों का तबादला

By

Published : Jun 4, 2021, 3:27 PM IST

रांची:आईएएस अधिकारी मनोज कुमार झारखंड के नए जेल आईजी होंगे. शुक्रवार को सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए मनोज कुमार को जेल आईजी, वहीं आईएएस भुवनेश प्रताप सिंह को अगले आदेश तक परियोजना निदेशक झारखंड ऐड्स कंट्रोल सोसाइटी रांची के पद पर पदस्थ किया गया है.

दो अधिकारियों का तबादला

ये भी पढ़े-जेल में वैक्सीनेशनः आधार कार्ड की वजह से फंस रहा था पेंच, छूट के बाद तेज हुआ अभियान

वीरेंद्र भूषण हुए सेवानिवृत

बता दें कि जेल आईजी वीरेंद्र भूषण तीन दिन पहले ही सेवानिवृत हो चुके हैं. तब से झारखंड में जेल आईजी का पद खाली था. यही वजह है कि संयुक्त सचिव, वित्त विभाग मनोज कुमार का तबादला करते हुए उन्हें नया जेल आईजी बनाया गया है. वहीं निदेशक प्राथमिक शिक्षा रांची के पद पर पदस्थ भुवनेश प्रताप सिंह को ऐड्स कंट्रोल सोसाइटी का निदेशक बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details