रांची:आईएएस अधिकारी मनोज कुमार झारखंड के नए जेल आईजी होंगे. शुक्रवार को सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए मनोज कुमार को जेल आईजी, वहीं आईएएस भुवनेश प्रताप सिंह को अगले आदेश तक परियोजना निदेशक झारखंड ऐड्स कंट्रोल सोसाइटी रांची के पद पर पदस्थ किया गया है.
ये भी पढ़े-जेल में वैक्सीनेशनः आधार कार्ड की वजह से फंस रहा था पेंच, छूट के बाद तेज हुआ अभियान