झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांडर विधानसभा उपचुनाव 23 जून को, भारत चुनाव आयोग ने किया ऐलान - भारत चुनाव आयोग

भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आदिवासी नेता बंधु तिर्की के अयोग्य ठहराए जाने से खाली हुई मांडर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का ऐलान कर दिया है. झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 23 जून को होगा.

Mander assembly by election
मांडर विधानसभा उपचुनाव

By

Published : May 25, 2022, 9:07 PM IST

रांची:भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आदिवासी नेता बंधु तिर्की के अयोग्य ठहराए जाने से खाली हुई मांडर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का ऐलान कर दिया है. झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 23 जून को होगा. इसके लिए 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन प्रक्रिया 6 जून तक और नामांकन वापसी 9 जून को होगी. जून के तीसरे सप्ताह के बाद इस सीट के लिए मतदान होगा.


ये भी पढ़ें-झारखंड में 81 में से 44 विधायक हैं दागीः बंधु तिर्की के बाद अब किसकी बारी?

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक 30 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 9 जून को नामांकन वापसी का समय तय किया गया है. बाद में 23 जून को मतदान होगा. 26 जून को मतगणना का काम होगा. गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में रांची की सीबीआई अदालत द्वारा विधायक बंधु तिर्की को 3 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी जिसके बाद मांडर विधानसभा सीट खाली हो गई. इसी पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

मांडर विधानसभा उपचुनाव 23 जून को
इन कारणों से मांडर सीट हुई खालीः आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 मार्च को दोषी मानते हुए बंधु तिर्की को तीन वर्ष की सजा सुनाई थी, जिसके बाद झारखंड विधानसभा ने 8 अप्रैल को अधिसूचना जारी करते हुए विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त कर दी थी. संवैधानिक प्रावधान के अनुसार दो वर्ष या उससे अधिक की सजा होने पर विधायक की सदस्यता समाप्त हो जाती है.


बंधु तिर्की का प्रोफाइलः2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक से बंधु तिर्की ने भारतीय जनता पार्टी के देव कुमार धान को 23127 वोटों के मार्जिन से हराया था. बंधु तिर्की को इस चुनाव में 93491 वोट मिले थे. वहीं देव कुमार धान जो भाजपा प्रत्याशी थे उन्हें 69364 वोट मिले थे. वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गंगोत्री कुजूर ने एआईटीसी के बंधु तिर्की को हराया था. 2009 में बंधु तिर्की ने देव कुमार धान को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details