झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांडर में जीत के बाद सीएम हेमंत सोरेन से मिलीं शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्यमंत्री ने कहा- बनें एक आदर्श विधायक - ETV Jharkhand

मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar assembly by-election) में शानदार जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सीएम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जनता की आशा पर खड़ा उतर कर वे एक आदर्श विधायक बनें.

MLA Shilpi Neha Tirkey met CM Hemant Soren
MLA Shilpi Neha Tirkey met CM Hemant Soren

By

Published : Jun 27, 2022, 6:40 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 1:58 PM IST

रांची:मांडर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम (Mandar assembly by-election result) आने के बाद विजयी प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिल्पी नेहा तिर्की को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी. मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की से कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मांडर विधानसभा की जनता ने आपको विधायक के रूप में चुना है. उनकी आशा और विश्वास पर खड़ा उतरकर एक आदर्श विधायक का उदाहरण पेश करें. मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक बंधु तिर्की सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें:पहले पत्रकारिता की पढ़ाई फिर फ्लिपकार्ट में नौकरी, अब संभालेंगी मांडर विधानसभा सीट

मालूम हो कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में शिल्पी नेहा तिर्की महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 23690 मतों से परास्त किया है. जीत मिलने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. शिल्पी के पिता और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने पुत्री के विजयी होने पर उन्हें बधाई दी है. कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर झारखंड कांग्रेस में जश्न का माहौल है.

Last Updated : Jun 27, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details