झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांडर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ने 200 जरूरतमंदों के बीच बांटा खाद्यान, कोविड-19 के खिलाफ लोगों को कर रहे जागरूक - लांपुग समाचार

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर आगामी 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी रहेगा. इस स्थिति में गरीब मजदूर और असहायों की चिंता करते हुए मांडर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और रांची जिला ग्रामीण नियंत्रण कक्ष कोविड-19 के सदस्य सन्नी टोप्पो लगातार जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हैं. इस क्रम में उन्होंने सैकड़ों लोगों के बीच खाद्यान समाग्री का वितरण किया.

Mandar Congress leader and social worker distributed food items among people
खाद्य समाग्री लेती महिलाएं

By

Published : Apr 20, 2020, 9:07 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:27 PM IST

रांची:जिले केमांडर विधानसभा अंतर्गत लांपुग प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह झारखंड सरकार में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के दिशा निर्देश पर मांडर विधानसभा के कांग्रेस कोटे के पूर्व प्रत्याशी सह रांची जिला ग्रामीण नियंत्रण कक्ष कोविड-19 के सदस्य सन्नी टोप्पो लगातार जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हैं.

समाजसेवी और कांग्रेस नेता सन्नी टोप्पो लॉकडाउन के स्थिति में लगातार जिले के जरूरतमंद और गरीब लोगों को मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सन्नी टोप्पो ने 200 लोगों के बीच खाद्यान पैकेट और मास्क का वितरण किया है. मांडर के लांपुग प्रखंड अंतर्गत चांलगी, हुल्सु, महुगांव मिशन, बाकाकेरा, उडिकेल, डाढा विरमकेल, महुगांव सरना टोली, महुगांव बड़का टोली, तपकरा, टांगरकेला, बडागाई में राहत समाग्री का वितरण किया गया. समाजसेवी सन्नी टोप्पो ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को हमेशा जागरूक कर रहे हैं. लॉकडाउन में क्षेत्र के गरीब, दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंद लोग, ग्रामीणों के बीच सामाजिक दूरी बनाते हुए 200 फुड पैकेट और 300 मास्क का वितरण किया.

बता दें कि सन्नी टोप्पो ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से अपने घर में रहने और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की अपील की है. उन्होंने बताया कि इस विषम आपदा की घड़ी में वे पूरी तरह जनता के साथ हैं. जब भी किसी को किसी तरह की जरुरत पड़े वे उनसे संपर्क कर सकते हैं. वहीं, सरकार भी लोगों के हित में लगातार कई फैसले ले रही है.इस मौके पर सोनु कच्छप, संदीप बारला, मांगा तिकी, विजय सिंह, विक्रम सिंह, उमन होरो मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details