रांची: मांडर विधानसभा में किसका मांदर बजेगा इसका फैसला रविवार को होगा. मांडर उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के बाद रविवार यानी 26 जून को मतगणना होगी. राजधानी रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित कॉउटिंग सेंटर पर सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. मतगणना स्थल पर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले पोस्टल बैलेट की कॉउटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी जिसका रुझान 9.30 बजे तक आने की संभावना है. तत्पश्चात स्ट्रॉन्ग रुम में रखे ईवीएम को कॉउटिंग हॉल में लाया जायेगा.
ये भी पढ़ें-मांडर उपचुनाव में मतदाताओं की दिखी बेरुखी, पिछले तीन विधानसभा चुनाव से कम हुआ मतदान
तीन हॉल और 21 टेबल तय करेगा प्रत्याशियों की किस्मत:मांडर उपचुनाव में खड़े 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला तीन हॉल में बने 21 टेबल करेगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्येक हॉल में सात टेबल लगाये जायेंगे. स्ट्रॉन्ग रुम में रखे ईवीएम को इन टेबल पर बारी बारी से लाया जायेगा. जहां प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात कॉउटिंग की जायेगी. सब कुछ ठीक-ठाक र हा तो चुनाव परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद आने की संभावना है. मांडर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,49,218 मतदाता हैं जिनमें 1,76,526 पुरुष ,1,72,686 महिला और 6 थर्ड जेंडर है. इन मतदाताओं में से 61.25% वोटर ने इस चुनाव में अपना मत डाला है.
जानकारी देते हुए संवाददाता भुवन किशोर झा कॉउटिंग सेंटर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम:पंडरा स्थित कॉउटिंग सेंटर पर थ्री लेयर सुरक्षा का प्रबंध किया गया है. कॉउटिंग के दरम्यान कैंपस में वगैर इंट्री पास के प्रवेश की अनुमति नहीं है. कॉउटिंग हॉल, स्ट्रांग रुम और कैंपस में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है. मतगणना स्थल के बाहर भीड़ लगाने और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. विजय जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेनी होगी. इसके अलावे कॉउटिंग सेंटर पर केन्द्रीय बलों के अलावे जैप के जवानों की तैनाती की गई है जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो. मतगणना स्थल पर हुई प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा ने.