रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों जोर लगा रहा है. चुनावी प्रचार से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में कांग्रेस धुआंधार प्रचार में जुटी है. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की,शहजादा अनवर ने मांडर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और देश की वर्तमान हालत के लिए बीजेपी को जिम्मेवार ठहराते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें:- विधानसभा उपचुनाव: त्रिकोणीय हो गया मांडर का महा मुकाबला, जानिए क्या है जीत का समीकरण
बंधु तिर्की के साथ धोखा: :पूर्णा पानी बेडो, नरकोपी बाजार टांड, कजी, चंचकोपी में जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बंधु तिर्की को जनता ने 5 साल के लिए वोट दिया था. उनके साथ धोखा हुआ. इसलिए फिर से दोबारा चुनाव की नौबत आ गई. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में बिटिया को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने कहा बीजेपी ने जिसे कभी रिजेक्ट किया था आज उसी को सेलेक्ट किया गया है. राजेश ठाकुर ने देवकुमार धान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे बीजेपी के साथ सांठ गांठ करके चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमाम विपरित धाराओं के बावजूद शिल्पी नेहा तिर्की को जनता एक मौका देगी.
झारखंड की आवाज हैं बंधु तिर्की: राजेश ठाकुर ने कहा कि बंधु तिर्की हमेशा जनता के बीच रहने वाले नेता हैं. जनता की भलाई के लिए वे दिन रात काम करते हैं. राजेश ठाकुर ने बंधु तिर्की की इसी खूबियों को देखते हुए उनकी बेटी को टिकट दिया गया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि जब बेटी सदन में बोलेगी और पिता सड़क पर जनता की आवाज बनेगा तो मांडर विकास के मामले में काफी आगे निकल जाएगा.
बीजेपी की साजिश से खत्म हुई सदस्यता: कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि बंधु तिर्की को मांडर की जनता ने 5 साल के लिए चुनकर भेजा था लेकिन साजिश के तहत उनकी सदस्यता को भारतीय जनता पार्टी ने खत्म करवा दिया. इसी वजह से दोबारा चुनाव हो रहा है मुझे पूरा भरोसा है कि मांडर की जनता बीजेपी का अपने मतों से मुंहतोड़ जवाब देगी और शिल्पी नेहा तिर्की भारी मतों से जीतेगी. उपचुनाव के लिए आयोजित चुनावी सभा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और संजय लाल पासवान बेड़ो,चनगनी में चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार के दौरान अमूल नीरज खालको केदार पासवान राजेश सिन्हा सनी राजकुमार यादव अशोक चौधरी , राजीव रंजन प्रसाद, मंजूर अंसारी, विनय सिन्हा दीपू ,राकेश किरण महतो, सुनील सिंह, राजेश चंद्र राजू ,कुमार रोशन , रोहित सिन्हा भी चुनावी सभाओं में उपस्थित थे ।