झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम जनता की आवाज बुलंद करूंगाः सुभाष मुंडा

सीपीआईएम की मांडर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बैठक रविवार को तेतरटोली में हुई. इस दौरान सीपीआईएम नेता ने लोगों की आवाज बुलंद करने की हुंकार भरी.

Mandar assembly area level meeting of CPIM
सीपीआईएम की मांडर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बैठक

By

Published : Jul 10, 2022, 10:56 PM IST

बेड़ोः मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. जनसमस्याओं से मुक्ति पाने के लिए आम जनता कराह रही है. यह बातें सीपीआईएम नेता सुभाष मुंडा ने कहीं. वे रविवार को बेड़ो के तेतरटोली में सीपीआईएम की एक दिनी मांडर विधानसभास्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. मुंडा ने आमजनता की आवाज बुलंद करने की हुंकार भी भरी.

सीपीआईएम नेता ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद भी राज्य का समुचित विकास नहीं हुआ.जनप्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं को दूर करने में ईमानदारी से काम नहीं किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मांडर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआईएम का विधायक बनाने का संकल्प लिया. साथ ही बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए मांडर विधानसभा स्तरीय एक कोर कमेटी का गठन किया गया.

बैठक को पार्टी के जिला सचिव सुखनाथ लोहरा, ज्ञानी उरांव, सुनील मुंडा, संजय मुंडा, जगजीवन राम गंजू, बुधराम उरांव, अमित उरांव, चंद्रमुनी बाड़ा, भीखराम उरांव, निलेश उरांव, सहिंदर लकड़ा व अमर उरांव ने भी संम्बोधित किया. बैठक की अध्यक्षता ज्ञानी उरांव, संचालन मंगरा उरांव व धन्यवाद ज्ञापन निमा तिर्की ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details