झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खैनी खाने को लेकर हुआ तू-तू मैं-मैं, कुदाल से मारकर की हत्या - बेड़ो में कुदाल से मारकर की हत्या

बेड़ो के नरकोपी थाना क्षेत्र के कुलू होंदपीढ़ी गांव में सिंचाई कर रहे 35 वर्षीय एतवा उरांव की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई. हत्या गांव के एक युवक शंकर उरांव पिता सुके उरॉव ने की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले री छानबीन में जुट गई है.

man murdered due to mutual dispute in bero
नरकोपी थाना क्षेत्र

By

Published : May 2, 2020, 8:20 PM IST

बेड़ो,रांची: जिला के नरकोपी थाना क्षेत्र के कुलू होंदपीढ़ी गांव में सिंचाई कर रहे 35 वर्षीय एतवा उरांव की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई. हत्या गांव के एक युवक शंकर उरांव पिता सुके उरॉव ने की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले री छानबीन में जुट गई है.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से आधे किलोमिटर दूर अपने खेत में फसल की सिचाई कर रहा था. इसी दौरान सुके उरॉव कुआं के पास आया और खैनी खाने के लिए मांगा. इसके बाद आपस में किसी बातचीत को लेकर बकझक हो गई और कुदाल लेकर अचानक हमला कर दिया. जिससे युवक की मौत हो गई.

इसके बाद परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर मामले की छानबीन में कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details