रांची:रांची में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां संजय कुजूर नाम के एक व्यक्ति ने धोखे में रखकर 4 शादियां कर ली. जब उसकी एक पत्नी नैंसी कुजूर को पता चला तो उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन कोई एक्शन नहीं होता देख सोमवार को वह अपने पति के घर पहुंची और जमकर हंगामा किया.
हालांकि, संजय उस वक्त फ्लैट में मौजूद नहीं था. नैंसी का कहना है कि संजय कुजूर उसके साथ उस वक्त से नाजायज संबंध रखता था, जब वह नाबालिग थी, लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हुई और दवाब बनाया तो उसनें उसके साथ शादी कर ली, लेकिन उसे अपने साथ नहीं रखता था. नैंसी ने कोकर की रहने वाली एक महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसी महिला ने उसे संजय कुजूर के पास बेच दी. नैंसी कुजूर ने पुलिस पर आरोप लगाया कि एफआईआर करने के बाद भी प्रशासन ने अबतक कोई एक्सन नहीं लिया है.