झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धोखे में रखकर एक व्यक्ति ने 4 महिलाओं से की शादी, अब हंगामा शुरू - रांची की धोखाधड़ी की खबरें

रांची से एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. यहां संजय कुजूर नाम के एक व्यक्ति ने धोखे में रखकर चार महिलाओं से शादी कर ली है. जब इन महिलाओं में से एक महिला को इस बारे में जानकारी मिली तो उसने हंगामा कर दिया.

man-married-to-4-women-in-ranchi-by-deception
धोखे में रखकर एक व्यक्ति ने 4 महिलाओं से की शादी

By

Published : Nov 23, 2020, 10:08 PM IST

रांची:रांची में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां संजय कुजूर नाम के एक व्यक्ति ने धोखे में रखकर 4 शादियां कर ली. जब उसकी एक पत्नी नैंसी कुजूर को पता चला तो उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन कोई एक्शन नहीं होता देख सोमवार को वह अपने पति के घर पहुंची और जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

हालांकि, संजय उस वक्त फ्लैट में मौजूद नहीं था. नैंसी का कहना है कि संजय कुजूर उसके साथ उस वक्त से नाजायज संबंध रखता था, जब वह नाबालिग थी, लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हुई और दवाब बनाया तो उसनें उसके साथ शादी कर ली, लेकिन उसे अपने साथ नहीं रखता था. नैंसी ने कोकर की रहने वाली एक महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसी महिला ने उसे संजय कुजूर के पास बेच दी. नैंसी कुजूर ने पुलिस पर आरोप लगाया कि एफआईआर करने के बाद भी प्रशासन ने अबतक कोई एक्सन नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के छात्रों के लिए एयरफोर्स में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 27 और 28 नवंबर को कर सकते हैं आवेदन


इधर, केंद्रीय सरना समिति भी महिला के समर्थन में उतरी और हंगामा किया. समिति के सदस्यों ने कहा कि जब प्रशासन नें कोई एक्शन नहीं लिया तब केंद्रीय सरना समिति इस महिला को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आई है और जब तक इसको इंसाफ नहीं मिल जाता, समिति चुप नहीं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details