झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची से गिरिडीह पैदल ही निकला था युवक, रास्ते में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - रांची के बीआईटी के पास शव बरामद

रांची के बीआईटी ओपी इलाके में पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में एक शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मृतक गिरिडीह जिले का रहनेवाला है.

रांची से गिरिडीह पैदल ही निकला था युवक, रास्ते में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 4, 2020, 11:39 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 10:06 AM IST

रांचीः बीआईटी ओपी इलाके में स्थित नेवरी विकास के पास से पुलिस ने एक युवक का संदेहास्पद परिस्थिति में शव बरामद किया है. मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के राजधनवार निवासी छोटू यादव के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार छोटू यादव रांची के हटिया इलाके में किराए के मकान में रहकर मजदुरी करता था. इधर, लॉकडाउन के दौरान घर लौटने के लिए कोई वाहन नहीं मिलने की वजह से शुक्रवार को पैदल ही गिरिडीह लिए निकल पड़ा था. इसकी जानकारी अपने बड़े भाई मुखलाल और दिनेश को दी थी. उन्होंने बताया था कि ओरमांझी तक पहुंचा हूं. दोबारा कॉल कर कहा कि अब रात हो गई, दूसरे दिन घर लौटूंगा, लेकिन शनिवार की सुबह नेवरी विकास स्थत स्कूल के सामने उसकी लाश बरामद की गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामले में पुलिस ने मृतक के भाई मुखलाल के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया है.

सिर में गंभीर चोट, हत्या या हादसा पता लगा रही पुलिस

छोटू यादव के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं. इस पर पुलिस पता लगाने में जुटी है कि छोटू कि किसी ने हत्या की है, या यह एक हादसा है. छोटू की चार साल पहले शादी हुई थी. उसकी एक तीन साल की बच्ची है, शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शव लेकर परिजन राजधनवार चले गए. बीआइटी ओपी प्रभारी विरेंद्र कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details