झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने रास्ते से गुजर रहे चालकों से की पूछताछ

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के तिलैया टोला में अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में शख्स की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

man died in road accident in ranchi
बुढ़मू थाना क्षेत्र के तिलैया टोला में हादसा

By

Published : Sep 29, 2020, 3:43 AM IST

रांचीः जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के तिलैया टोला में अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आकर कोयजम गांव के लोदेमबेड़ाटोली निवासी पूना मुंडा की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-छठी जेपीएससी परीक्षा मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, सभी मामले को एक साथ सूचीबद्ध करने का निर्देश

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूना मुंडा, छापर की ओर से अपने घर लोदेमबेड़ा लौट रहा था. इसी दौरान तिलैया टोला के पास बालू लदे एक अज्ञात ट्रैक्टर ने पूना मुंडा की बाइक में टक्कर मार दी. इसमें पूना मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस उमेडंडा में बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर एवं हाईवा को रोककर चालकों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details