झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रांची के कांके रिंग रोड आईटीबीपी के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों शव को सड़क पर रख मुआवजे और आईटीबीपी के पास फ्लाईओवर की मांग करने लगे.

road accident.
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jul 26, 2020, 2:17 PM IST

रांचीःअनलॉक होने से एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है तो वहीं दूसरी ओर सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला राजधानी के कांके रिंग रोड का है, जहां सड़क हादसे में एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर आईटीबीपी के पास फ्लाईओवर और पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा.

सड़क हादसे में मौत.


सड़क हादसे में युवक की मौत
राजधानी के कांके रिंग रोड आईटीबीपी के पास सड़क दुर्घटना में सुकुरहुट्टू निवासी जीतू मुंडा (34) की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जीतू मुंडा साइकिल से सड़क पार कर रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने साइकिल समेत जीतू मुंडा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-कोरोना पर राज्य सरकार की कुंभकर्णी निंद्रा पर उच्च न्यायालय को लेना पड़ा संज्ञान: बीजेपी

मुआवजे और फ्लाईओवर की मांग
हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे और आईटीबीपी के पास फ्लाईओवर की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची कांके पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने जाम नहीं हटाया. वहीं कुछ लोगों ने कांके के विधायक को बुलाने का भी आग्रह किया, ताकि विधायक फंड से पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिल सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details