रांचीः मंगलवार को राजधानी के बुंडू थाना क्षेत्र स्थित तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
रांचीः तालाब से युवक का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान - रांची में तालाब से शव बरामद
रांची में तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः प्रशासन ने की कॉर्पोरेट घरानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश
तालाब से शव बरामद
जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के बालाडिंग गांव के तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी बुंडू पुलिस को दी. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो आस पास के इलाके में बदबू फैली हुई थी. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शख्स की मौत कुछ दिन पहले हुई है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के थानों से मिसिंग रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है. इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि जिस शख्स का शव मिला है उसकी हत्या हुई है या उसने तालाब में कूद कर अपनी जान दी है.