झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः तालाब से युवक का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान - रांची में तालाब से शव बरामद

रांची में तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

dead body recovered
शव बरामद

By

Published : Aug 18, 2020, 1:57 PM IST

रांचीः मंगलवार को राजधानी के बुंडू थाना क्षेत्र स्थित तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः प्रशासन ने की कॉर्पोरेट घरानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश

तालाब से शव बरामद
जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के बालाडिंग गांव के तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी बुंडू पुलिस को दी. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो आस पास के इलाके में बदबू फैली हुई थी. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शख्स की मौत कुछ दिन पहले हुई है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के थानों से मिसिंग रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है. इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि जिस शख्स का शव मिला है उसकी हत्या हुई है या उसने तालाब में कूद कर अपनी जान दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details