झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुढ़मू के तालाब में तैरता मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - झारखंड न्यूज हिंदी

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगढ़ा पंचायत स्थित तालाब से सोमवार को पुलिस ने एक तैरता हुआ शव को बरामद किया है. जिसकी पहचान गुतरु गांव के 35 वर्षीय सलदेव मुंडा के रुप में की गई है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

man dead body found in lake of ranchi
तालाब में तैरता शव

By

Published : Dec 9, 2019, 11:19 PM IST

रांची:जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनगढ़ा पंचायत स्थित गुतरु तालाब में सोमवार को एक तैरता हुआ शव पुलिस ने बरामद की है. मृत युवक की पहचान की पहचान गुतरु निवासी सलदेव मुंडा के रुप में किया गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बुढ़मू निवासी जगु मुंडा का 35 वर्षीय बेटा सलदेव मुंडा रविवार शाम से लापाता था. जिसके बाद सोमवार को उसकी लाश गांव के ही तालाब में देखा गया. शव की पहचान सलदेव मुंडा के रुप में होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकाला. पुलिस ने बताया कि शव पर कई गहरे चोट के निशान हैं जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर शव को तालाब में फेंकने का प्रतीत होता है.

इसे भी पढ़ें- कांके में गरजीं स्मृति ईरानी, आजसू पर साधा निशाना, कहा- पहले कमल फिर फल

इधर सलदेव मुंडा के हत्या के बाद उसके परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है. चैनगढ़ा पंचायत के मुखिया सत्यनरायण मुंडा और बुढ़मू थाना प्रभारी गुलाब सोय मुर्मू मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात की है. वहीं, पुलिस ने बताया कि शरीर में कई जगह चोट के निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने इस मामले में किसी पर संदेह नहीं जताया है, लेकिन पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details