रांची:जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनगढ़ा पंचायत स्थित गुतरु तालाब में सोमवार को एक तैरता हुआ शव पुलिस ने बरामद की है. मृत युवक की पहचान की पहचान गुतरु निवासी सलदेव मुंडा के रुप में किया गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार बुढ़मू निवासी जगु मुंडा का 35 वर्षीय बेटा सलदेव मुंडा रविवार शाम से लापाता था. जिसके बाद सोमवार को उसकी लाश गांव के ही तालाब में देखा गया. शव की पहचान सलदेव मुंडा के रुप में होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकाला. पुलिस ने बताया कि शव पर कई गहरे चोट के निशान हैं जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर शव को तालाब में फेंकने का प्रतीत होता है.