झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी में गए शख्स का शव खेत मिला, जांच में जुटी पुलिस - Ranchi News

रांची जिला का नगड़ी थाना क्षेत्र में शादी में गए शख्स का शव खेत मिला है (Dead body found in field in Ranchi). घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

Man dead body found in field in Ranchi
Man dead body found in field in Ranchi

By

Published : Nov 19, 2022, 10:51 PM IST

रांची: जिला के नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय मठटोली गांव में लगभग बीस वर्षीय एक शख्स का शव खेत में मिला (Dead body found in field in Ranchi). मृतक की पहचान संजय गोप के रूप में हुई है. संजय गोप रातू थाना क्षेत्र के पाली पंडरा गांव का रहने वाला था, जो बीती रात नयासराय के मठटोली गांव में एक शादी समारोह में आया था. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें:सरायकेला में दो लोको पायलट की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से गयी जान

मौके पर पहंचे थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने बताया कि संजय गोप रात में अकेले खुले में शौच के लिये खेत तरफ गया था. वह नशे में था और खेत के खड्डे में गिर गया. वहीं संभवतः उसकी मौत हो गई होगी. पुलिस ने कहा है कि यह अंदेशा जताई जा रही है वैसे मामले की छानबीन भी की जा रही है. उनका कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.


वहीं, उक्त क्षेत्र के दक्षिणी तुन्दुल पंचायत के मुखिया संजय उरांव ने भी बताया कि संजय गोप रात में काफी नशा में था. वह खेत गया था, वहीं गिरने से उसकी मौत हुई होगी. जानकारी के अनुसार, मृतक के शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान भी नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया और मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details